All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

खुशखबरी, बिना डेबिट कार्ड अब किसी बैंक के ATM से निकाल सकते हैं पैसे, SBI ने दी बड़ी सुविधा

SBI

पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को अपने डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन योनो (YONO) को रिवैम्पड किया और इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल यानी आईसीसीडब्ल्यू (ICCW) सुविधाएं भी लॉन्च कीं.

ये भी पढ़ें– क्या मोबाइल-फ्रिज समेत कई होम अप्लायंस पर सरकार ने घटा दी GST? जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली. कुछ समय पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड (ATM Card) के पैसा निकाला जा सकता है. लेकिन टेक्नोलॉजी ने हमें और हमारे तौर-तरीकों को बहुत जल्दी बदल डाला. अब ATM से पैसा निकालने के लिए डेबिट अथवा एटीएम कार्ड की जरूरत खत्म हो गई है. पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को अपने डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन योनो (YONO) को रिवैम्पड किया और इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल यानी आईसीसीडब्ल्यू (ICCW) सुविधाएं भी लॉन्च कीं.

ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए किया बड़ा ऐलान, इस तरह आपको मिलेगा लाभ

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने एक बयान में कहा, “एसबीआई अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग समाधान पेश करने के लिए समर्पित है जो प्रत्येक भारतीय को वित्तीय स्वतंत्रता और सुविधा के साथ सशक्त बनाता है, हमारे ग्राहकों की निर्बाध और सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए YONO ऐप को नया रूप दिया गया है.”

ये भी पढ़ें– इन आदतों को फॉलो करने के बाद आप भी हो जाएंगे करोड़पति, एक दिन में नहीं बन जाता कोई अमीर

दूसरे बैंकों के ग्राहकों को YONO में मिलेगी कई सुविधाएं
खारा का मानना ​​है कि इससे एसबीआई के हर भारतीय के लिए योनो (YONO for Every Indian) मिशन को वास्तविकता बनाने का लक्ष्य पूरा होगा. इनहैंस्ड योनो ऐप के माध्यम से किसी भी बैंक ग्राहक को अब योनो के नए अवतार में स्कैन और पे, पे बाय कॉन्टैक्ट और रिक्वेस्ट मनी जैसी यूपीआई सुविधाओं तक एक्सेस प्राप्त होगी.

किसी भी बैंक के ग्राहकों को मिलेगा फायदा
इसके अलावा, इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा के तहत एसबीआई और अन्य बैंकों के ग्राहक ‘UPI QR Cash’ फंक्शनैलिटी का उपयोग करके किसी भी बैंक के आईसीसीडब्ल्यू सुविधा से लैस एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top