All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एयरपोर्ट पर अब फास्टैग से कटेगा पार्किंग शुल्क, जानें कहां शुरू हुई ये खास सर्विस

लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग के लिए अब यात्रियों लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वाराणसी हवाई अड्डे पर अब फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- IDFC First Bank Merger: HDFC के बाद अब इस बड़े बैंक का भी होगा मर्जर, शेयर खरीदने वालों को होगा यह फायदा

नई दिल्ली. वाराणसी हवाई अड्डे पर अब यात्रियों को फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिये पार्क प्लस (Park+) के साथ गठजोड़ किया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक फास्टैग जारी करता है. मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर पार्किंग का भुगतान करने में काफी समय लगता है और इस कारण गाड़ियों की मूवमेंट भी काफी धीमी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी के बढ़ गए भाव, देखिए क्या है 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट

फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग समाधान हवाई अड्डे की पार्किंग में स्वचालित नकद रहित भुगतान की सुविधा देता है. इससे पार्किंग क्षेत्र में वाहन की आवाजाही में कम समय लगता है और चीजें आसान होती हैं. पार्किंग शुल्क का भुगतान वाहन से जुड़े वैध फास्टैग के माध्यम से होता है. इससे भुगतान में लगने वाला समय कम हो जाता है.

पार्किंग के लिए लगाएं फास्टैग
एक बयान में कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक और पार्क प्लस ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिये गठजोड़ किया है. इससे स्थानीय निवासी अब वाराणसी हवाई अड्डे पर पार्किंग स्थल के भुगतान के लिये अपनी कार पर फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana के लाभार्थियों को मिल सकती है एक और खुशखबरी, कल होगी मंत्रियों की बैठक

अन्य जगह भी शुरू होगी सर्विस
दोनों कंपनियां देशभर में प्रमुख पार्किंग स्थलों पर कतारों में लगने वाले समय को कम करने को लेकर भुगतान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिये मिलकर काम कर रही हैं. जल्दी ही इस सेवा को अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर भी लागू किया जाएगा. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को सरल, सुरक्षित और निर्बाध भुगतान अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि इससे हवाई अड्डे के पार्किंग स्थल पर बढ़ती भीड़ के बीच समय बचाने में मदद मिलेगी और यात्रा अनुभव बेहतर होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top