All for Joomla All for Webmasters
वायरल

गूगल मैप ने पकड़ाई ऐसी सड़क पुल के पास पहुंच गए लड़के, फिर जो हुआ सोच में डूब जाएंगे

google_maps

उन्होंने ऐसी सड़क पकड़ी, जिसने उन्हें एक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा दिया. जिसे पार करने के चक्कर में दो युवक नदी की तेज धार में बह गए.

गूगल मैप के जरिए रास्ता तलाशना झारखंड के गिरिडीह में तीन युवकों को भारी पड़ गया. उन्होंने ऐसी सड़क पकड़ी, जिसने उन्हें एक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा दिया. जिसे पार करने के चक्कर में दो युवक नदी की तेज धार में बह गए. एक युवक किसी तरह जान बचाने में सफल रहा. रविवार की रात हजारीबाग के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता और शंकर मेहता गिरिडीह के बेंगाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे. तीनों युवक बाइक पर सवार थे और गूगल मैप का सहारा लेकर चल रहे थे. गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ता दिखाया तो ये लोग पुराने पुल की तरफ आ गए, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. यहां आने पर तीनों को रास्ता नहीं समझ आया.

ये भी पढ़ें– Haryana News: मनोहर लाल ने हरियाणा को दिया बड़ा तोहफा, 795 नई पेयजल आपूर्ति योजना को दी गई मंजूरी

गूगल मैप से रास्ता देखना पड़ा भारी

शंकर नामक युवक ने बाइक से उतरकर नदी की धार को नापने की कोशिश की और इसी क्रम में वह बह गया. शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गए. लेकिन, वो भी नदी की तेज धार में बहने लगे. शंकर तो तैर नदी से बाहर निकल गया, जबकि आनंद और मनीष नदी की तेज धार में बह गए.

ये भी पढ़ें– SBI ने शुरू की ATM से इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश की निकासी, YONO में किया सुधार; जानें- कस्टमर्स को कैसे होगा फायदा?

हादसे के बाद उठाया गया यह कदम

सोमवार को गोताखोरों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आनंद और मनीष मेहता का शव बरामद किया. हादसे के बाद उसरी नदी पर बने अस्थायी पुल को ध्वस्त करना शुरू किया गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो ने बताया कि कि बरसात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस पुल को ध्वस्त किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top