All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IDFC Share Price: मर्जर की घोषणा के बाद IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट, IDFC में बढ़त | यहां जानें वजह

IDFC First Bank Share Price: आईडीएफसी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मर्जर की घोषणा के बाद आज के कारोबार में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

IDFC and IDFC Bank Merger News: आज के कारोबार में IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों (IDFC First Share Price) में लगभग 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, दोनों कंपनियों के बीच प्रस्तावित मर्जर के लिए स्वैप रेशियो की घोषणा के बाद IDFC लिमिटेड के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस मर्जर को IDFC के शेयर धारकों के फेवर में माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Haryana News: मनोहर लाल ने हरियाणा को दिया बड़ा तोहफा, 795 नई पेयजल आपूर्ति योजना को दी गई मंजूरी

IDFC फर्स्ट बैंक के साथ IDFC के मर्जर के लिए शेयर एक्सचेंज रेशियो IDFC लिमिटेड के 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक 100 इक्विटी शेयरों के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के 10 रुपये अंकित मूल्य के 155 इक्विटी शेयर होंगे.

बीएसई पर IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर 5.9 फीसदी गिरकर 77.10 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. दूसरी ओर, शुरुआती कारोबार में जहां IDFC के शेयर 6.04 फीसदी बढ़कर 115.70 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. वहीं, बाद में वे 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 109.60 रुपये पर आ गए. मर्जर की खबरों के बाद सीएलएसए ने IDFC फर्स्ट बैंक पर 85 रुपये के लक्ष्य के साथ अपना अंडरवेट बनाए रखा है.

बता दें, IDFC-IDFC फर्स्ट बैंक मर्जर की खबर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड के 40 अरब डॉलर की डील में एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर के कुछ दिनों बाद आई है, जो भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ी डील थी.

ये भी पढ़ें– SBI ने शुरू की ATM से इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश की निकासी, YONO में किया सुधार; जानें- कस्टमर्स को कैसे होगा फायदा?

IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC के बोर्ड ने रिवर्स मर्जर को मंजूरी दे दी है.

हालांकि बैंक ने मर्जर की गई इकाई का संभावित मूल्यांकन प्रदान नहीं किया, लेकिन बीएसई पर दोनों कंपनियों की सोमवार की बंद कीमतों के आधार पर मूल्यांकन 71,767 करोड़ रुपये है.

प्रस्तावित रिवर्स मर्जर योजना के तहत, एक IDFC शेयरधारक को बैंक में प्रत्येक 100 शेयरों के लिए 155 शेयर मिलेंगे. IDFC फर्स्ट बैंक ने एक बयान में कहा, दोनों शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये है.

शेयर एक्सचेंज रेशियो के परिणामस्वरूप 30 जून, 2023 तक IDFC फर्स्ट बैंक की तुलना में IDFC के शेयरों के समापन बाजार मूल्य पर लगभग 20 फीसदी का प्रीमियम होगा.

ये भी पढ़ें Rahul Gandhi: पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर आज सुनवाई, मोदी सरनेम से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि यह मर्जर पूरा होने में अब से लगभग 12 से 15 महीने लग सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने हाल के दो बीएफएसआई मर्जर उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि इसमें मर्जर की औपचारिकताओं को पूरा करने में 12-15 मिनट लगे. पहला एचडीएफसी ट्विंस था, जो 15 महीने में पूरा हुआ. दूसरा श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस का मर्जर था जो 12 महीने में पूरा हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top