All for Joomla All for Webmasters
खेल

वर्ल्ड कप से 3 टीमों को बाहर करने वाला खूंखार गेंदबाज, 150 किमी से अधिक की स्पीड, निशाने पर टीम इंडिया भी

ICC Cricket World Cup 2023 Qualifier: भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. टूर्नामेंट के 13वें सीजन की बात करें तो आईसीसी के 3 पूर्ण सदस्य क्वालिफायर में उतरे, लेकिन हारकर बाहर हो चुके हैं. इसमें 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है. 2 एसोसिएट देश स्कॉटलैंड या नीदरलैंड में किसी एक का वर्ल्ड कप खेलना पक्का हो गया है. 10 में से 9 टीमों ने वर्ल्ड कप में जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें– वर्ल्ड कप से 6 टीमें बाहर, वेस्टइंडीज की अंतिम उम्मीद भी खत्म, भारत का पड़ोसी सबसे फिसड्‌डी

नई दिल्ली. भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में खेले जाएंगे. इस बीच वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. इसमें 10 टीमें उतर रही हैं और टॉप-2 टीम को वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी. सुपर-6 के एक मैच में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रन से मात दी. इसी के साथ जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. मैच में तेज गेंदबाज क्रिस सोल ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. स्कॉटलैंड सुपर-6 के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसे अपने अंतिम सुपर-6 के मुकाबले में 6 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ उतरना है. यह दोनों ही टीमों का अंतिम मैच है. यदि स्कॉटलैंड की टीम यह मैच 30 या उससे कम रन से हारती भी है, तो भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में सोल वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को भी चुनौती पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें– World Cup के बाद एशिया कप का शेड्यूल जारी होगा, तारीख आई सामने, वेन्यू को लेकर फंसा पेंच

अब बात क्रिस सोल की. 29 साल का यह तेज गेंदबाज 152 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट में टेस्ट खेलने वाले बड़े 3 देशों को हराया. इसमें जिम्बाब्वे के अलावा वेस्टइंडीज और आयरलैंड शामिल हैं. तीनों ही टीमें क्वालिफाई भी नहीं कर सकीं. इन मैचों में सोल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. सोल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे थे. आयरलैंड के खिलाफ उन्हें एक विकेट मिला था.

इकोनॉमी है बेहतरीन
स्कॉटलैंड आईसीसी को एसोसिएट सदस्य है. ऐसे में टीम को कम ही मुकाबले खेलने को मिलते हैं. क्रिस सोल के करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 29 वनडे के मुकाबले खेले हैं. 23 की औसत से वे 53 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इकोनॉमी सिर्फ 5.05 की है, जो बेहतरीन है. 27 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 8 टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें– ODI Ranking: भारतीय कप्तान और उपकप्तान को लगा बड़ा झटका, ICC रैंकिंग में हुआ नुकसान

स्पोर्ट्स फैमिली से है नाता
क्रिस सोल के छोटे भाई थॉमस सोल भी इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. ऑफ स्पिनर थॉमस ने 10 वनडे में 10 और 9 टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट लिए हैं. क्रिस सोल के पिता इंटरनेशनल रग्बी खिलाड़ी थे और वे स्कॉटलैंड टीम के कप्तान भी रहे. क्रिस सोल ने आईसीसी से बात करते हुए बताया कि पैरेंट्स से हमें खेल को लेकर पूरा सपोर्ट मिला. मां अब किट विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे क्रिकेट बैट के बारे में इतना कुछ जान कुछ लेंगी. पिता भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं.

3 बार खेला है वनडे वर्ल्ड कप
स्कॉटलैंड की टीम 2019 में वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. ऐसे में इस बार उसके पास बड़ा मौका है. लेकिन उसे नीदरलैंड से सावधान रहना है. ग्रुप राउंड के मुकाबले में उसने भी वेस्टइंडीज को हराया है. मैच में उसने 374 रन का विशाल स्कोर भी बनाया था. इससे पहले स्कॉटलैंड की टीम 3 बार वनडे वर्ल्ड कप में उतर चुकी है. 1999, 2007 और 2015 में टीम वर्ल्ड में उतरी और हर बार वह ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी है.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, स्कॉटलैंड ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है. स्कॉटलैंड ने अब तक 23 टीमों के खिलाफ कम से कम एक वनडे के मुकाबले खेले हैं और 15 टीमों के खिलाफ जीत भी दर्ज की है. भारत के खिलाफ टीम ने एक वनडे खेला है और उसमें उसे हार मिली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top