बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट बुधवार (5 जुलाई) को पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इसके साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 49,000 करोड़ रुपये बढ़ गई.
नई दिल्ली. शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी है. इस तेजी का ही परिणाम है कि बीएसई पर बुधवार (5 जुलाई) को नया रिकॉर्ड बन गया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट बुधवार (5 जुलाई) को पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इसके साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 49,000 करोड़ रुपये बढ़ गई.
ये भी पढ़ें– सुजलॉन के शेयर नए उच्चतम स्तर से आए नीचे, एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक 201% बढ़ा; साल 2023 में 71 फीसदी चढ़ा
इस बीच सेंसेक्स में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला बुधवार थम गया. 5 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला है. कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 65,446 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी में 9 अंकों की तेजी रही, यह 19,398 के स्तर पर बंद हुआ. सबसे अधिक तेजी एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट का रुख रहा.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे SBI, REC, LTIMindtree, Biocon, Minda समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
49 हजार करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5 जुलाई को बढ़कर 300.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 4 जुलाई को 298.57 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 49 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है. इसका मतलब है कि निवेशकों की संपत्ति में करीब 49 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें– ₹431 से टूटकर ₹16 पर आया यह एनर्जी शेयर, अब 5 साल के हाई पर पहुंचा भाव, खरीदने की लूट, 10% चढ़ा
ये रहे टॉप-5 लूजर और गेनर
25 जुलाई के कारोबार में Eicher Motors, HDFC, HDFC Bank, Tata Consumer Products और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Bajaj Auto, Divis Laboratories, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki और HDFC Life निफ्टी का टॉप गेनर रहे.