All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus Nord 3 5G की धमाकेदार एंट्री होगी आज, कैमरा और बैटरी ऐसी कि लोग भूल जाएंगे iPhone!

OnePlus Nord 3 5G India Launch: वनप्लस आज अपना नया 5जी फोन वनप्लस नॉर्ड 3 लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी इसमें 16जीबी रैम और खास पावरफुल बैटरी देगी. इवेंट में OnePlus Nord Buds 2r की भी एंट्री होगी.

OnePlus new 5G Phone: वनप्लस आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 5जी लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन को माइक्रोसाइट के ज़रिए अमेज़न पर लाइव कर दिया गया है, और इसकी लॉन्चिंग शाम 7 बजे रखी जाएगी. अमेज़न पर जारी हुए टीज़र से फोन के कुछ फीचर्स पहले ही पता चल गए हैं. शुरुआत करें प्रोसेसर से तो कंपनी इसमें MediaTek 9000 चिपसेट सोनी IMX890 प्राइमेरी कैमरा देगी. खास बात ये है कि इसकी बैटरी की पावर काफी ज़्यादा होगी.

ये भी पढ़ें– Jio Bharat V2 Phone: सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च, कीमत 999 रुपये, सिर्फ 123 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी

अमेज़न से मालूम हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड 3 में 80W की SuperVOOC चार्जिंग मिलेगी. इसके साथ ही ये स्टोरेज के तौर पर 16GB रैम+रैम वीटा के साथ आएगा. कैमरे के तौर पर इसमें IMX890  मेन कैमरा+OIS सपोर्ट मिलेगा. इस फ्लैगशिप मेन कैमरा से यूज़र्स बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकेंगे,और इसमें अल्ट्रा स्मूथ OIS मिलता है.

ये भी पढ़ें– AMOLED डिस्प्ले के साथ 5 जुलाई को लॉन्च होगा Honor X50, 108MP का कैमरा के साथ मिलेंगे या धांसू फीचर्स

मिलेगा 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट
डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला सुपर Fluid डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा ये पावरफुल चिपसेट से लैस होगा. मालूम हुआ है कि ये फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा.

कंपनी अपने इस फोन को दो कलर ऑप्शन टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्ट ग्रीन में पेश करेगी. बता दें कि कंपनी ने टीज़र के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसे देख कर कगा जा सकता है कि इस फोन का डिज़ाइन अपने पुराने मॉडल से काफी मिलता जुलता है.

ये भी पढ़ें– Motorola Razr 40 Ultra vs Razr 40: फ्लिप डिजाइन वाले मोटोरोला स्मार्टफोन, जानें रेजर 40-रेजर 40 अल्ट्रा में क्या है बड़े फर्क

अच्छी बात ये है कि कंपनी ने इसमें अलर्ट स्लाइडर देने की बात कही है. जो वनप्लस के फैन हैं, वह इसके बारे में काफी अच्छे से जानते होंगे. अलर्ट स्लाइडर के ज़रिए यूज़र्स वॉल्युम पर डायरेक्ट कंट्रोल कर पाते हैं, और इसी से वाइब्रेशन, साइलेंट, रिंगिंग को चेंज किया जा सकता है.

OnePlus Nord Buds 2r की भी होगी एंट्री
वनप्लस के नए फोन के साथ कंपनी वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r को भी लॉन्च करेगी.  अमेज़न पेज से मालूम हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड 2R को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा, और इसमें सिलिकॉन ईयरप्लग मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top