All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Rupay कार्ड को बूस्‍ट देने के लिए Credit, Debit और Prepaid Cards पर आएगा नया नियम! RBI ने जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर

RBI

रिजर्व बैंक ने डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड इश्यू करने पर एक ड्रॉफ्ट सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड किसी खास नेटवर्क के लिये जारी न किया जाए. कार्ड सभी नेटवर्क में इस्तेमाल करने की छूट मिलनी चाहिए. 

ये भी पढ़ेंITR Filing: चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद लिए बिना कैसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, यहां पाएं पूरी जानकारी

Rupay कार्ड को बढ़ावा देने के लिये रिजर्व बैंक (RBI) क्रेडिट कार्ड (Crdit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) और प्रीपेड कार्ड (Prepaid Card) के लिए नए नियम लेकर आ सकता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि मास्‍टर, वीजा जैसे दिग्गज कार्ड नेटवर्क में Rupay कार्ड की एंट्री नहीं है. रिजर्व बैंक ने डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड इश्यू करने पर एक ड्रॉफ्ट सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड किसी खास नेटवर्क के लिये जारी न किया जाए. कार्ड सभी नेटवर्क में इस्तेमाल करने की छूट मिलनी चाहिए. 

ये भी पढ़ेंयस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें प्रोसेस

लेनदेन आसान बनाने की जरूरत

रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिलहाल कार्ड नेटवर्क और कार्ड इश्यू करने वाली कंपनियां ग्राहक के हित को पूरी तरह से ध्यान में नहीं रखते हैं. कार्ड नेटवर्क की भूमिका मर्चेंट और कार्ड जारी करने वाली कंपनी के बीच लेनदेन आसान बनाने की होनी चाहिए. जिसके लिये कार्ड नेटवर्क को इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाना चाहिये जिसके लिये बकायद फीस वसूली जाती है. कार्ड इश्यू करने वालों को किसी एक नेटवर्क से नहीं जुड़ना चाहिए, ताकि दूसरे कार्ड नेटवर्क का कस्टमर इस्तेमाल न कर पाए. 

ये भी पढ़ेंPPF vs Post Office FD: कौन-सा निवेश विकल्प किसके लिए सही, पैसा लगाने से पहले जान लें सभी बातें

ग्राहकों को मिले ऑप्‍शन

कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी के एक से ज़्यादा नेटवर्क में चलने वाले कार्ड इश्यू करने चाहिये और कौन सा नेटवर्क होना चाहिए. जिससे कि चयन का ऑप्शन कस्टमर को मिल सके. अभी फिलहाल 4 कार्ड नेटवर्क   मास्‍टर कार्ड, वीज़ा, अमेरिकन एक्सप्रेस और डिस्कवर हैं. इनमें Amex और डिस्कवर कार्ड जारीकर्ता हैं. यह ड्रॉफ्ट इसलिये क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि एक नेटवर्क का कार्ड कभी-कबार दूसरी जगह नहीं चलता हैं. जैसेकि कही वीज़ा नहीं चलता तो कही मास्टरकार्ड का इस्‍तेमाल कस्‍टमर नहीं कर पाते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top