All for Joomla All for Webmasters
वायरल

मुंबई की सड़कों पर भीख मांगने वाले इस अमीर भिखारी के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, लाइफस्टाइल ऐसी कि यकीन नहीं होगा!

Bharat Jain Richest Beggar in World: मुंबई की सड़कों पर भीख मांगने वाले इस अमीर भिखारी के पास 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मुंबई के परेल इलाके में एक 1.2 करोड़ रुपये का फ्लैट और ठाणे में कॉमर्शियल असेट्स हैं, जिनसे हर महीने 30 हजार रुपये किराया आता है.

ये भी पढ़ें-  Pan Aadhaar Link: कहीं बेकार तो नहीं हो गया आपका पैन कार्ड? 30 जून से पहले आधार से करा लें लिंक

Bharat Jain Richest Beggar: भिखारी शब्द जुबान पर आते ही मन में एक ऐसे व्यक्ति का खयाल आता है जो फटे-पुराने कपड़े में होगा, जिसके बाल बिखरे होंगे या फिर कई दिनों से नहाया नहीं होगा. जिसकी वजह से देखने में वह कुरूप होगा. लेकिन भीख मांगने के पेशे ने अब एक नया आयाम ले लिया है, कुछ व्यक्तियों ने इसे एक आकर्षक पेशे में बदल दिया है. ज़ीन्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड लेवल पर सबसे अमीर भिखारी के रूप में पहचाने जाने वाले भरत जैन मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए भले ही देखे जाते हैं, लेकिन उनके परिवार का रहन-सहन का स्तर काफी अच्छा है.

भरत जैन के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं (Bharat Jain Family)

आर्थिक तंगी के कारण भारत जैन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. इतनी खराब परिस्थितियों के बावजूद भी भरत जैन ने शादी की थी. अब उनका भरा पूरा परिवार है, जिसमें उनकी पत्नी, दो बेटे, उनका भाई और उनके पिता शामिल हैं.

7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं भरत जैन (Bharat Jain Net Worth)

साधारण शुरुआत के बावजूद, भरत जैन के बच्चों ने सफलतापूर्वक अपनी शिक्षा पूरी की है. मूल रूप से मुंबई के रहने वाले भरत जैन के पास 7.5 करोड़ (1 मिलियन डॉलर) की कुल संपत्ति है. भीख मांगने से उनकी हर महीने की कमाई 60,000 से 75,000 रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें– MP Police Constable Recruitment 2023: खुशखबरी! 10वीं पास के लिए MP पुलिस में 7 हजार से ज्यादा पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती, 62,000 तक मिलेगी सैलरी

1.2 करोड़ है भरत जैन के फ्लैट की कीमत (Bharat Jain Property)

भरत जैने के पास मुंबई में 1.2 करोड़ कीमत का दो बेडरूम का फ्लैट है. भरत जैन के पास ठाणे में दो दुकानें हैं. जिससे 30,000 रुपये हर मीहने का किराया आता है. भरत जैन को अक्सर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) या आज़ाद मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर भीख मांगते देखा जा सकता है. उनकी कहानी उनकी आंत्रप्रेन्योरशिप की भावना और विपरीत परिस्थितियों से उबरने की उनकी क्षमता का प्रमाण है.

हर रोज 2000-2500 रुपये है भरत जैन की कमाई

इतनी अच्छी-खासी संपत्ति के बावजूद भरत जैन मुंबई की सड़कों पर भीख मांगने का काम करते हैं. जहां कई लोग लंबे समय तक काम करने के बाद भी कुछ सौ रुपये कमाने के लिए संघर्ष करते हैं. वहीं भरत जैन लोगों की उदारता की बदौलत 10 से 12 घंटों के भीतर प्रति दिन 2000-2500 रुपये इकट्ठा करने में कामयाब हो जाते हैं.

बच्चे कान्वेंट स्कूल में करते हैं पढ़ाई

ये भी पढ़ें– Noida News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा कर रहे अपराध, अपने साथ दूसरों की जान भी डाल रहे खतरे में

इतने फाइनेंशियल रिसोर्सेज के सात भरत जैन और उनका परिवार परेल में 1BHK डुप्लेक्स फ्लैट में बड़े आराम से रहते हैं. उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं, जिससे पता चलता है कि उनके बच्चों का लाइफ स्टाइल काफी ठीक-ठाक है. इसके अलावा, परिवार के अन्य सदस्य एक स्टेशनरी स्टोर चलाते हैं, जो इनकम का एक दूसरा सोर्स है. परिवार के लोग भरत को भीख मांगना बंद करने के लिए कहते हैं, फिर भी वह उनकी सलाह नहीं मानते हैं. अपना भीख मांगने का काम नहीं छोड़ पा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top