डेबिट कार्ड को ज्यादातर लोग हल्के में लेते हैं इसलिए उन्हें इसके फायदों के बारे में जानकारी नहीं होती है. बहुत कम लोग जानते हैं कि किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड पर कस्टमर को 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस बिलकुल फ्री में मिलता है. कार्ड होल्डर की किसी दुर्घटना में मौत हो जाने पर इसे आसानी से क्लेम किया जा सकता है.
नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर लोग इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते हैं. लाइफ इंश्योरेंस आपको सुरक्षा कवर देता है जिससे किसी भी अनहोनी घटना के समय आर्थिक सहायता मिल जाती है. हालांकि, किसी भी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ आपको तभी मिलता है जब आप उसके लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको यह इंश्योरेंस बिलकुल फ्री में भी मिल सकता है. इसके लिए आपके पास बस डेबिट कार्ड होना चाहिए.
डेबिट कार्ड को लोग हल्के में लेते हैं इसलिए इस उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को भी नजरअंदाज कर देते हैं. डेबिट कार्ड पर आपको बिलकुल फ्री में 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है. आइए जानते हैं कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं.
कैसे मिलता है डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस?
डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस आपको तब मिलता है जब आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं. क्योंकि सेविंग अकाउंट खुलवाने के साथ ही आपको बैंक का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड मिल जाता है. इसके साथ में आपको किसी भी दुर्घटना में मौत हो जाने पर लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक अपने कस्टमर्स को पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा, डेबिट कार्ड होल्डर को प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें– टमाटर नहीं होगा सस्ता, अभी और कटेगी जेब, आजादपुर मंडी के आढ़ती ने बताई वजह
कौनसे कार्ड पर कितना मिलता है इंश्योरेंस?
आपको बता दें कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस की राशि आपके कार्ड पर निर्भर करती है. अगर आपके पास क्लासिक कार्ड है तो आपको 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है. वहीं प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस फ्री में मिलता है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Price Today: रोज बदलते हैं देश में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के लेटेस्ट रेट
कब और कैसे कर सकते हैं क्लेम?
डेबिट कार्ड पर मिलने वाले लाइफ इंश्योरेंस को किसी भी कार्डहोल्डर की असमय मौत हो जाने पर क्लेम किया जा सकता है. इसे क्लेम करना काफी आसान है. इसके लिए कार्डहोल्डर के नॉमिनी को संबंधित बैंक में जाकर एक आवेदन करना पड़ता है. जिसमें उसे कार्ड होल्डर का डेथ सर्टिफिकेट, एफआईआर की कॉपी, कार्डहोल्डर पर आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.