राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में हो रही भारी बारिश से कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में भी घुस गया है, इससे बेसमेंट में रखा सामान खराब हो गया.
ये भी पढ़ें– Love Jihad: राहुल बनकर करीब आया राहिल, प्रेमजाल में फंसाकर कराया लड़की का धर्मपरिवर्तन
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जमीन से लगे घरों, दुकानों, पार्किंग, गलियों में कई फुट तक पानी भर गया है. वहीं हाइवे और अन्य सड़के नदियों में तब्दील हो गईं, यहां तक की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों के पहले माले तक में पानी भर गया. आलम यह है कि लोगों का घर तक से निकलना मुश्किल हो चुका है और वाहन बाहर निकालने में बीच में ही खराब हो जा रहे हैं. इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
गुरुग्राम में सदर पुलिस स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों के घुटनों तक पानी भर गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों के साथ-साथ पलिस स्टेशन में भी घुस गया. इससे लोंगो को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है और बेसमेंट में घर या दुकान होने से सामान खराब हो गया.
ये भी पढ़ें– karauli Weather: सपोटरा में मानसूनी बारिश से बिगड़े हालात,नदी पर बना पुल टूटा,खेत हुए लबालब
#WATCH हरियाणा: भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में सदर पुलिस स्टेशन और आसपास के इलाकों में जलजमाव हुआ। pic.twitter.com/UtphY3eJCF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला. ऐसा ही जलभराव गुरुग्राम सेक्टर-51 में देखा गया, यहां की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया जिससे सफर कर लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो आप नीचे देख सकते हैं.
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में लोग भारी बारिश में भी अपनी रोजाना जरूरतों को पूरा करते दिखे. दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. ऐसे में रविवार को लोग भारी बारिश में भी सब्जी खरीदते नजर आए. भारतीय मौसम विभाग ने आज राजधानी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें– राहुल गांधी धान की रोपाई कर रहे किसानों से मिलने खेत में पहुंचे, भड़के हरियाणा के कृषि मंत्री, कह दी ये बात
जलभराव की समस्या के अलावा भी दिल्ली-NCR से कई और घटनाएं सामने आई है. राष्ट्रीय राजधानीदिल्ली में भारी बारिश के बाद लाजपत नगर में एक स्कूल की दीवार गिरी गई. हालांकि दीवार गिरने की वजह से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा.
ये भी पढ़ें– अगले हफ्ते बाजार में आ रहा है Cyient DLM का आईपीओ, निवेशकों के लिए कैसा होगा ऑफर
दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है लेकिन अब यही बारिश उनके लिए सजा बनती जा रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से दिल्ली के कई इलाके पानी-पानी हो गए जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. राजधानी में शनिवार सुबह से रविवार सुबह 8.30 बजे तक हुई बारिश के बाद जुलाई में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश होने का 41 साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह 8.30 बजे तक 153 मिमी बारिश दर्ज की गई जो की 41 सालों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले जुलाई 1982 में 169.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. ऐसे में 25 जुलाई 1982 के बाद आज सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.