अगर आप आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मौका है। एक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ (Utkarsh Small Finance Bank IPO) है। बैंक का आईपीओ अभी ओपन नहीं हुआ है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर अभी 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Cyient DLM IPO की बंपर लिस्टिंग, हर शेयर पर निवेशकों को हुआ प्रति शेयर 51 फीसदी का फायदा
आईपीओ खुलने से पहले ही 60% का फायदा
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank IPO) के आईपीओ का प्राइस बैंड 23-25 रुपये है। बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्रे मार्केट में बैंक के शेयर 15 रुपये के प्रीमियम पर हैं। यानी, आईपीओ खुलने से पहले ही बैंक के शेयर 60 पर्सेंट के फायदे पर हैं। अगर बैंक के शेयर 25 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 15 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 40 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। बैंक के पब्लिक ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड है।
ये भी पढ़ें– Jio Financial Services के अलग होने के एलान के बाद 4% भागा Reliance का शेयर, मार्केट कैप 18 लाख करोड़ हुई
12 जुलाई से खुल रहा है बैंक का आईपीओ
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank IPO) का आईपीओ बुधवार 12 जुलाई 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और यह शुक्रवार 14 जुलाई तक खुला रहेगा। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 19 जुलाई को फाइनल होगा। वहीं, बैंक के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार 24 जुलाई को होगी। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक लॉट में 600 शेयर हैं। बैंक के आईपीओ का टोटल इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये तक है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।