Prashanth Neel’s KGF Chapter 1 and 2 : ‘केजीएफ‘ फ्रेंचाइजी ने भारत में खूब कमाई की है और दर्शकों ने इसके दोनों पार्ट को बहुत प्यार दिया है. यश के करियर की यह खास फिल्म अब नया इतिहास बनाने जा रही है.
मुंबई. साउथ निर्देशक प्रशांत नील इन दिनों अपनी फिल्म ‘सालार’ को लेकर चर्चा में हैं. ‘आदिपुरुष’ की विफलता के बाद अब प्रभास की सारी उम्मीदें इस फिल्म पर टिकी हैं. प्रशांत इससे पहले साउथ स्टार यश के लिए लकी चार्म बन चुके हैं. उनकी निर्देशित केजीएफ 1 और 2 ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. ‘रॉकी भाई’ के लिए दोनों फिल्में मील का पत्थर साबित हुई हैं. अब यही दो फिल्में यश को एक बार नई ऊंचाई देने जा रही है. यश के नाम एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है और इसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने ट्विटर के जरिए फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है.
ये भी पढ़ें– Jhajjar Accident: हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर आ रहे शख्स को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत
प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ पार्ट 1’ 20 दिसम्ब 2018 को रिलीज हुई थी और इसने 250 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद ‘केजीएफ पार्ट 2’ 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी. दूसरे भाग ने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब फिल्म के दोनों पार्ट जापान में 14 जुलाई को रिलीज होने जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब यश की कोई फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है. इसे लेकर यश और पूरी केजीएफ टीम बेहद उत्साहित है.
जापानी दर्शकों से बोले यश, ‘fasten your seatbelts’
‘केजीएफ’ के ‘रॉकी भाई’ यानी यश के लिए यह पहला मौका है, जब उनकी फिल्म जापान में बड़े स्तर पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज को लेकर ट्विटर पर यश ने जापान के दर्शकों लिए खास मैसेज शेयर किया है. यश वीडियो में ‘केजीएफ’ के बारे में बता रहे हैं. साथ वीडियो के एंड में वे जापानी दर्शकों से कह रहे हैं, ‘fasten your seatbelts’. फिलहाल ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के लिए यह बड़ी बात है और जापान में वे नया इतिहास रचने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें– Foxconn से करार टूटने के बाद 3 प्रतिशत लुढ़का वेदांता का शेयर, ज्वाइंट वेंचर में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी
‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी ने भारत में खूब कमाई की है और दर्शकों ने इसके दोनों पार्ट को बहुत प्यार दिया है. यश के करियर की यह खास फिल्म अब नया इतिहास बनाने जा रही है.