All for Joomla All for Webmasters
टेक

IPhone यूजर्स जरा ध्यान दें, Apple ने इन लोगों के लिए जारी किया ये ‘Urgent’ सेक्योरिटी अपडेट

ऐप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए रैपिड सेक्योरिटी रेस्पॉन्स अपडेट जारी किया है. जानिये ये क्या है और इसके लिए क्या करना होगा.

Apple ने डेवलपर्स के लिए iOS 16.6 का बीटा वर्जन जारी किया है. इससे पहले ऐप्पल ने हाल ही में iOS 16.5.1 जारी किया था. नया अपडेट Apple के रैपिड सेक्योरिटी सिस्टम (Rapid Security Response system) का हिस्सा है. ये अपडेट आईफोन में सेक्योरिटी की कमियों को ठीक करेगा और हैकर्स से बचाए रखेगा. ऐप्पल के अनुसार वेब कंटेंट देखते समय कई कोड्स नुकसान देह हो सकते हैं. Apple की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके जरिये हैकर्स घात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंFoxconn से करार टूटने के बाद 3 प्रतिशत लुढ़का वेदांता का शेयर, ज्वाइंट वेंचर में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी

iPhone यूजर्स को दी ये सलाह

हैकर्स और स्कैमर्स से बचने के लिए ऐप्पल ने सभी iPhone यूजर्स को अपने फोन लेटेस्ट OS वर्जन से अपडेटेड रखने की सलाह दी है. हालांकि जब भी कंपनी रैपिड सेक्योरिटी रेस्पॉन्स अपडेट जारी करती है तो यूजर्स को उसे तुरंत कर लेना चाहिए.

क्या है रैपिड सेक्योरिटी रेस्पाॅन्स (Rapid Security Response)

Apple के सपोर्ट पेज के अनुसार रैपिड सेक्योरिटी रेस्पॉन्स (Rapid Security Response), RSR एक तरह का मैकेनिज्म है, जो फोन के सेक्योरिटी से जुड़ी परेशानियों को फिक्स करता है. इसके लिए फुल सॅफ्टवेयर अपडेट की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें– UP Weather Update: यूपी में 63 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम

रैपिड सेक्योरिटी रेस्पॉन्स में ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल होता है और इसमें डिवाइस को दोबारा स्टार्ट करने की जरूरत होती है. ये अपडेट iPad, iPhone और Mac के लिए उपलब्ध हैं. उदाहरण के लिए, macOS में, लागू ऑपरेटिंग सिस्टम सामग्री को Safari और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं के लिए केवल उन प्रक्रियाओं के पुन: लॉन्च के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है, हालांकि इस सामग्री को बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए दोबारा स्टार्ट की जरूरत होगी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top