All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price on 12th July: सोने ₹130 और चांदी ₹310 हुआ महंगा, चेक कर लें ताजा रेट्स

gold

Gold-Silver Price on 12th July: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार (12 जुलाई) को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने का रेट 137 रुपए महंगा हो गया है.

Gold-Silver Price on 12th July:सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार (12 जुलाई) को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने का रेट 137 रुपए महंगा हो गया है. 10 ग्राम का भाव 58910 रुपए हो गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 300 रुपए महंगी होकर 71425 रुपए के पार पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ेंभारत छोड़कर नहीं जाएगी Foxconn, बिजनेस के लिए पार्टनर की तलाश, कहा-सरकार की PLI योजना का उठाएंगे फायदा

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 7 डॉलर चढ़ गया है. इसका भाव 1943 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर चांदी का रेट 23.42 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंGST Council Meeting: बैठक में उठा ईडी के जीएसटीएन से सूचना शेयर करने का मुद्दा, कई राज्यों ने किया विरोध

सोने और चांदी में तेजी की वजह

घरेलू और विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के लिए कई ट्रिगर्स हैं. इसमें सबसे पहला आज आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़े हैं. रिटेल महंगाई के आंकड़े आज जारी होंगे. उससे पहले बॉन्ड यील्ड और डॉलर पर दबाव देखने को मिल रहा है. इससे बुलियन मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंभारत छोड़कर नहीं जाएगी Foxconn, बिजनेस के लिए पार्टनर की तलाश, कहा-सरकार की PLI योजना का उठाएंगे फायदा

सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की नजरिया

पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार ने कहा कि सोने और चांदी में आगे भी तेजी जारी रहेगी. इसलिए दोनों कमोडिटीज में खरीदारी की सलाह है. उन्होंने कहा कि MCX पर सोने का रेट 59100 रुपए तक पहुंच सकता है. इसके लिए 58400 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. इसी तरह चांदी की कीमत भी 72200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इसके लिए 70550 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.   

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top