All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Utkarsh Small Finance Bank IPO आज से खुला, निवेश से पहले जान लें 5 जरूरी बातें

IPO

Utkarsh Small Finance Bank IPO: इक्विटी मार्केट में इन दिनों हलचल काफी जोरदार है. निवेशकों को दमदार मुनाफा भी मिल रहा है. इसका साफ उदाहरण ideaforge Tech और Cyient DLM की लिस्टिंग है.

ये भी पढ़ेंSenco Gold IPO: सेनको गोल्ड IPO के अलॉटमेंट की आज की जा सकती है घोषणा, जानें- ऑनलाइन कैसे चेक करें स्टेटस?

Utkarsh Small Finance Bank IPO:इक्विटी मार्केट में इन दिनों हलचल काफी जोरदार है.  निवेशकों को दमदार मुनाफा भी मिल रहा है. इसका साफ उदाहरण ideaforge Tech और Cyient DLM की लिस्टिंग है. अब 12 जुलाई से एक और IPO खुल गया है, जिसका नाम Utkarsh Small Finance Bank है. खास बात यह है कि इसमें प्रति शेयर 23-25 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.

ये भी पढ़ेंFoxconn से करार टूटने के बाद 3 प्रतिशत लुढ़का वेदांता का शेयर, ज्वाइंट वेंचर में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी

Utkarsh Small Finance Bank IPO

इश्यू साइज:  500 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 600 शेयर
प्राइस बैंड: 23-25 रुपए प्रति शेयर
खुलेगा: 12 जुलाई
बंद होगा: 14 जुलाई

Utkarsh Small Finance Bank IPO की 5 जरूरी बातें

न्यूनतम निवेश: DRHP फाइलिंग के मुताबिक पब्लिक ऑफरिंग में प्राइस बैंड 23 से 25 रुपए फिक्स किया गया है. एक लॉट में 600 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट पर बोली लगानी होगी. इसके लिए न्यूनतम निवेश 15000 रुपए है.

ये भी पढ़ेंStocks in News: फोकस में रहेंगे TCS, Bajaj Auto, Suzlon, Minda Corp समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

  1. अधिकतम निवेश: रिटेल निवेशक IPO में अधिकमत 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए 195000 रुपए का पेमेंट करना होगा. 
  2. लिस्टिंग तारीख: IPO 12 जुलाई से 14 जुलाई तक खुला रहेगा. शेयर का अलॉटमेंट 19 जुलाई को संभव है. BSE और NSE पर शेयर 24 जुलाई को लिस्ट हो सकता है.
  3. फ्रेश इश्यू:  Utkarsh Small Finance Bank IPO में केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके तहत 20 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. 
  4. IPO में रिजर्वेशन: IPO में QIB के लिए 75% तक हिस्सा आरक्षित होगा. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व होंगे. साथ ही NII के लिए 15 फीसदी हिस्सेदारी आरक्षित होंगे. 
  5. बैंक का कारोबार: वाराणसी बेस्ड उत्कर्ष SFB की शुरुआत 2016 में हुई थी. FY19 और FY20 में 500 करोड़ रुपए के AUM के साथ दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता SFB रहा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top