सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मंत्रिमंडल विस्तार में चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इसमें 2 मंत्री राजद कोटे से होंगे, जबकि कांग्रेस कोटे से भी 2 विधायक मंत्री बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- HDFC Bank Q1 Results: मर्जर के बाद पहली बार एचडीएफसी बैंक ने जारी किए नतीजे, मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़ा
Nitish Kumar Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. चर्चा है कि बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक के तुरंत बाद इस कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मंत्रिमंडल विस्तार में चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इसमें 2 मंत्री राजद कोटे से होंगे, जबकि कांग्रेस कोटे से भी 2 विधायक मंत्री बन सकते हैं. वैसे भी कांग्रेस लंबे समय से 2 मंत्री पद की मांग कर रही है. पटना में विपक्ष की बैठक में आए राहुल गांधी ने भी इसको लेकर नीतीश कुमार से चर्चा की थी.