All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp का ये नया फीचर कर देगा खुश, नंबर सेव किए बिना करें चैटिंग

जिन WhatsApp यूजर्स ने लेटेस्ट स्टेबल वर्जन को अपडेट कर लिया है, वो इस नये फीचर को यूज कर सकते हैं.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया है. अब वॉट्सऐप यूजर्स किसी अनजान नंबर को सेव किए बिना भी उससे चैट कर सकते हैं. यानी जो नंबर यूजर के कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, उससे भी वह वॉट्सऐप पर चैट कर सकते हैं. नया फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है. लेकिन इसके लिए उन्हें WhatsApp का नया वर्जन अपडेट करना होगा.

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड: चमोली में दर्दनाक हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत, कई घायल

इससे पहले WhatsApp पर चैट करने के लिए नंबर को पहले कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ता था. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप के जरिये अननोन नंबर से चैट संभव था, जो कि सुरक्षित रास्ता नहीं है. अब वॉट्सऐप का नया फीचर नंबर सेव किए बिना यूजर्स को अनजान नंबर से बात करने की छूट देगा.

ऐसे यूज करें नया फीचर:

कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाएं और फोन नंबर सर्च करें.
आईफोन यूजर्स WhatsApp पर अनजान नंबर से चैट करने के लिए चैट लिस्ट में “Start new chat” बटन पर क्लिक करें.
अनजान व्यक्ति का फोन नंबर सर्च बार में एंटर करें.
अगर वो व्यक्ति WhatsApp पर है तो उसके साथ चैट के लिए पेज ओपन हो जाएगा.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यही प्रक्रिया है.

ये भी पढ़ें:- Haryana News: केंद्र के दो IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, हरियाणा के पूर्व DG भी शामिल

यह फीचर वास्तव में यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि यूजर्स अक्सर अनजान नंबरों से कॉल लेते हैं और वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो से उसकी पहचान कर अपनी एड्रेस बुक में सेव कर लेते हैं. हालांकि बाद में वो इन कॉन्टैक्ट्स को हटाना भूल सकते हैं, जिससे उनकी कॉन्टैक्ट बुक क्लटर से भर जाती है.

इसके अलावा ये बात भी है कि आप जैसे ही किसी व्यक्ति का नंबर सेव करते हैं, उसे आपकी प्रोफाइल फोटो नजर आने लगती है. ऐसे में प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप का ये नया फीचर जबरदस्त है. अनजान व्यक्ति से चैट करते हुए आपकी डीपी उसे नजर नहीं आएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top