All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Reliance – JIO Demerger: रिलायंस इंडस्ट्रीज के डीमर्जर के लिए आज होगा स्पेशल प्री-मार्केट ट्रेडिंग सेशन

mukesh-ambani

Reliance – JIO Demerger: रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस जियो के डीमर्जर के लिए आज स्पेशल प्री-मार्केट ट्रेडिंग सेशन होगा. रिलायंस जेएफएसएल के डीमर्जर को एडजस्ट करते हुए नए कांटैक्ट्स की शुरूआत करेगा, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी मौजूदा कांटैक्ट्स बुधवार को समाप्त हो गए.

ये भी पढ़ें– लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज गुवाहाटी में बीजेपी की बड़ी बैठक, 12 राज्यों के नेता होंगे शामिल

Reliance Industries – JIO Financial Demerger: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की फाइनेंशियल ब्रांच, JIO फाइनेंशियल सर्विसेज, आज मूल कंपनी से अलग हो जाएगी और एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर अलग से लिस्ट होगी. इसे निफ्टी 50, निफ्टी 100, सेंसेक्स में भी शामिल किया जाएगा. अक्टूबर में, ऑयल-टू-रिटेल समूह ने घोषणा की थी कि वह अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को अलग कर देगा और रीटेल और स्मॉल बिजनेस कस्टमर्स के लिए नए युग की फाइनेंशियल सर्विसेज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के तहत स्टॉक एक्सचेंजों पर अलग से लिस्ट करेगा.

जिन शेयरधारकों के पास आज रिलायंस स्टॉक है, उन्हें आरआईएल (RIL) के प्रत्येक एक शेयर के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक इक्विटी शेयर मिलेगा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड डीमर्जर के लिए 20 जुलाई को एक स्पेशल प्री-मार्केट सेशन आयोजित करेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने वित्तीय सेवा (Financial Services) बिजनेस के प्रस्तावित मर्जर को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में 20 जुलाई को पूर्व-तारीख में बदल देगी, जिसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया जाएगा.

रिलायंस के शेयरधारकों को कंपनी में प्रत्येक शेयर के लिए जेएफएसएल का एक शेयर मिलेगा.

इसके अलावा, रिलायंस जेएफएसएल के डीमर्जर को एडजस्ट करते हुए नए कांटैक्ट्स की शुरूआत करेगा, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी मौजूदा कांटैक्ट्स बुधवार को समाप्त हो गए.

ये भी पढ़ें– मेरा Divorce का केस पहला है क्या? अफेयर को लेकर PCS अफसर ज्योति मौर्या का जवाब सुनकर उड़ जाएंगे होश

पहली तिमाही के नतीजे/डिविडेंड

रिलायंस इंडस्ट्रीज 21 जुलाई को वित्त वर्ष 2024 के लिए अपनी पहली तिमाही के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा करेगी.

20 जुलाई से जियो फाइनेंशियल को निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500, निफ्टी 50 इक्वल वेट, निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25, निफ्टी कमोडिटीज, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर, निफ्टी लार्जमिडकैप 250, निफ्टी लो वोलैटिलिटी 50, निफ्टी मोबिलिटी, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी टोटल मार्केट, निफ्टी 100 ईएसजी, निफ्टी 100 लिक्विड 15 और निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 जैसे इंडेक्सेज में शामिल किया जाएगा.

बीएसई में, इसमें 18 सूचकांक शामिल किए जाएंगे, जिनमें बीएसई100, बीएसई सेंसेक्स50, बीएसई100 लार्जकैप 100 टीएमसी, बीएसई 200, बीएसई 500, बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, बीएसई 250 लार्जमिडकैप इंडेक्स, बीएसई लार्जकैप, बीएसई लार्जमिडकैप, बीएसई ऑलकैप और बीएसई ग्रीनएक्स शामिल हैं.

स्पेशल सेशन

आरआईएल एक्स-फाइनेंशियल की कीमत निर्धारित करने के लिए सुबह 9 से 10 बजे के बीच एक विशेष प्री-ओपन सेशन होगा.

प्री-ओपन सत्र सुबह 9.45 बजे के आसपास समाप्त होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– NCR को कोलकाता-मुंबई से जोड़ने की तैयारी, ग्रेटर नोएडा में भी दौड़ेगी ट्रेन

आरआईएल की ट्रेडिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी.

जानकारों का अनुमान है कि जियो फाइनेंशियल की वैल्यू 160 रुपये से 190 रुपये के बीच होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top