नई दिल्ली : ऑनलाइन बिजनस टू बिजनस मार्केटप्लेस इंडियामार्ट ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने डिजिटल इकोसिस्टम में आसान और त्वरित इंटीग्रेशन के साथ स्मॉल और मीडियम बिजनसेज को सशक्त बनाकर इंडस्ट्री में क्रांति लाने का काम किया है। कंपनी की गेम-चेंजिंग अप्रोच ने इसे बीटूबी लैंडस्कैप में लीडर बनाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें– पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ाने से हाईकोर्ट का इनकार, केंद्रीय बलों की तैनाती पर दिया बड़ा आदेश
20 जुलाई, 2023 को इंडियामार्ट ने अपने पहली तिमाही के शानदार परिणामों की घोषणा की थी। इसमें समेकित आधार पर कंपनी की सेल्स में 26 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ। यह बढ़कर 282 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी का एबिटडा 20 फीसदी बढ़कर 77 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 78 फीसदी बढ़ गया और 83 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने पिछले एक साल में 48% का रिटर्न दिया है और पिछले 3 वर्षों में इसने 156% का शानदार रिटर्न दिया है। इसके अलावा, कंपनी के पास 17.5% का आरओसीई और 13.9% का आरओई है।
ये भी पढ़ें– अमेरिका में राहुल की ट्रक यात्रा, ड्राइवर से पूछा कितना कमा लेते हो? कहा- मूसेवाला का 295 गाना लगाओ
शुक्रवार को, कंपनी के शेयरों में 8% से अधिक की वृद्धि हुई और यह अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 3,149.30 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, शेयर की वॉल्यूम में 3.63 गुना से अधिक की वृद्धि हुई। निवेशक इस शेयर पर नजर बना कर रख सकते हैं।