All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Today: महाराष्ट्र-गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ होगी बरसात, जानें आज कहां-कहां बरसेंगे बदरा

rain

Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update Today: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह बताया कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी और नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: – Lalu Yadav: ‘तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं…’, लालू यादव की शायरी पर मनमोहन सिंह भी हंसने लगे थे

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, ईस्ट राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र में 23 से 25 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने आज गुजरात, गोवा, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 204 एमएम बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बीते हफ्ते की मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के बाद राज्य के अंदरूनी हिस्सों में अधिकांश सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद हैं.सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण लोगों को राज्य भर में बिना किसी कार्य के यात्रा से बचने की सलाह दी है. अगले 24 से 48 घंटों में चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश तथा ऊना, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बारिश होगी. इसके बाद, अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: – Seema Haider News: ATS की पूछताछ में फंस गईं सीमा हैदर, किसने की थी नेपाल से भारत आने में इस पाकिस्तानी की मदद

अगले चार-पांच दिनों के दौरान औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. संभावित बारिश को देखते हुए राज्य में ट्रैफिक और अन्य जरूरी सेवाओं में बाधा आ सकती है. मौसम दफ्तर के द्वारा जारी बयान के अनुसार, कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है.

तेलंगाना का मौसम

ये भी पढ़ें: – Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी आया डाउन फॉल; अब चूके तो पता नहीं कब मिलेगा मौका

तेलंगाना के कई हिस्सों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बारिश जारी रही, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. झीलें, टैंक और नदियां उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रभावित जिलों के कुछ गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है. कई प्रभावित इलाकों में लोग अपने घरों तक ही सीमित रहे. शुक्रवार को दूसरे दिन राज्य भर में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. राज्य सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद में सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों शनिवार को छुट्टी की घोषणा की है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आदिलाबाद, कोमाराम भीम, आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, जगित्याल, करीमनगर और पेद्दापल्ली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top