अमित शाह ने गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल और दिल्ली उपराज्यपाल वी.के सक्सेना से बात की और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में जानकारी ली.
Weather In India: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार, 23 जुलाई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा शाह ने दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर को लेकर भी उपराज्यपाल वी.के सक्सेना से बात की.
ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam Ji: राजस्थान में इस जगह पर बनेगा खाटू श्याम का दूसरा बड़ा मंदिर, देखें फोटोज
गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से हालिया भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति पर चर्चा की. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से भी यमुना नदी के जलस्तर को लेकर चर्चा की. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौजूद हैं.’’
ये भी पढ़ें:- Elon Musk की Tesla Car की एंट्री भारत में मुश्किल! इस बात पर अड़ गई केंद्र सरकार
बता दें गुजरात के दक्षिणी और सौराष्ट्र क्षेत्रों के कई जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बांधों एवं नदियों में जल खतरे के स्तर तक बढ़ गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी यमुना नदी का जलस्तर रविवार को एक बार फिर से खतरे के निशान के ऊपर चला गया. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. अधिकारियों ने कहा कि नदी के जलस्तर में और वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है.