All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card Update: NRI भी बनवा सकते हैं Aadhaar Card, जानिए आवेदन प्रक्रिया से लेकर फीस तक की सभी डिटेल

Aadhaar Card Update हमारे आई-डी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज के रूप में काम करती है। इसका इस्तेमाल दम हर जरूरी काम के लिए करते हैं। आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। ऐसे में क्या अनिवासी भारतीय यानी NRI भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

 नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। अगर आपको बैंक अकाउंट ओपन करवाना हो या फिर मोबाइल का सिम खरीदना हो या फिर किसी होटल को बुक करना हो तब भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। सरकार की हर स्कीम का लाभ पाने के लिए भी आधार कार्ड का होना आवश्यक है। देश में हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में सबसे पहला सवाल आता है कि क्या अनिवासी भारतीय को भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है? अगर वो भी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उनको इसके लिए कैसे आवेदन देना होगा? आइए, इस आर्टिकल में इन सवाल का जवाब जानते हैं।

ये भी पढ़ें:– ITR Filling: इस साल इन व्यक्तियों को नहीं भरना होगा आईटीआर, आयकर विभाग ने दिया बड़ी राहत

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस सवाल का जवाब दिया है कि कोई भी एनआरआई आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इनके लिए उन्हें कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा। इसके लिए उनके पास पासपोर्ट होना चाहिए। अगर उनके जीवनसाथी एनआरआई है तो उसके पास भी भारतीय पासपोर्ट का होना जरूरी है। आइए, जानते हैं कि एनआरआई के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या नियम है?

एनआरआई के लिए नियम

यूआईडीएआई के नियम के अनुसार लॉन्ग टर्म वीजा यानी एलटीवी डॉक्यूमेंट होल्डर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन देने से पहले 182 दिन भारत में रुकना होगा। इसी के साथ प्रवासी भारतीय के पास भारत का वैध पासपोर्ट होना चाहिए। ये पासपोर्ट उनके एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission, DA Hike: इन सरकारी कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा! जनवरी से 42% महंगाई भत्ते का ऐलान; जानें कैसे मिलेगा 6 महीनों का एरियर 

इसके अलावा एनआरआई के पास भारतीय कंपनी का मोबाइल नंबर भी जरूरी है। इसके साथ ई-मेल आईडी की भी जरूरत होती है।

कैसे करें आवेदन

इसके लिए आप किसी भी आधार केंद्र में जाकर आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

आपको सबसे पहले आधार फॉर्म भरना होगा। ये फॉर्म सामान्य फॉर्म से काफी अलग होता है।

इसके साथ आपको अपना भारतीय पासपोर्ट भी साथ लेकर जाना होगा।

आपको फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरना होगा, जिसके बाद आपको अपना ई-मेल आईडी भी दर्ज करना होगा।

आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए केवल अपना पासपोर्ट की कॉपी देनी होगी।

ये भी पढ़ें:-अब इस सरकारी बैंक की सभी ब्रांचों पर खुलवा सकते हैं Mahila Samman Savings Scheme अकाउंट, जानिए कैसे करें आवेदन

इसके बाद आपको अपना बायोमेट्रिक डिटेल्स सबमिट करना होगा।

अब आपको आधार केंद्र से 14 नंबर का एनरोलमेंट नंबर मिलेगा। इस नंबर के जरिये आप आसानी से अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top