All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट ने बनाई रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मुकाबले के लिए LKP Securities के रूपक डे, Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और 5Paisa.com की रुचित जैन जुड़ गये हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। वैसे आज बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। लेकिन PSU बैंक आज जोश में नजर आ रहे हैं। PSU बैंक इंडेक्स के सभी 12 बैंकों में तेजी के साथ कारोबार दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें:-Mutual Fund: पहली तिमाही में स्मॉल-कैप फंडों का आया जबरदस्त निवेश, 11 हजार करोड़ का हुआ निवेश

यूनियन, यूको BoB के शेयर 2 परसेंट तक उछले। रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी नजर आई। Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY PNB Housing Finance रूपक डे ने इसमें 665 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 544 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY PFC प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 240 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 265 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 230 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। 5Paisa.com की रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hudco रुचित जैन ने इस स्टॉक में 63 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 60 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Star Health रूपक डे ने इसमें 656 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 640 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY RVNL प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 142 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 170 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 128 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें– Jyoti Maurya Case: मनीष दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने में अड़चन, इस वजह से अंतिम फैसले पर नहीं लग रही मुहर

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने 4 शेयर्स पर लगाया दांव 5Paisa.com की रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY BEML रुचित जैन ने इस स्टॉक में 1741 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1640 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1930 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Praj Industries रूपक डे ने इसमें 425 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 409 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY SJVN Ltd प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 55 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 65 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 50 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

5Paisa.com की रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Suprajit रुचित जैन ने इस स्टॉक में 434 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 420 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 475 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें। क्या हैं खेल के नियम ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी।

ये भी पढ़ें Patna: बेउर जेल में अनंत सिंह के समर्थक और जेल प्रशासन के बीच मारपीट, 4 कक्षपाल बुरी तरह घायल

एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा। इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top