Bank Holiday August हर राज्य में हर महीने बैंक कुछ दिन के लिए बंद रहते हैं। अगस्त महीने में कई त्यौहार आ रहे हैं ऐसे में अगले महीने 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। भारत के केंद्रीय बैंक के द्वारा ही सरकारी और निजी बैंकों की छुट्टियों का निर्धारण किया जाता है। साल की शुरुआत में आरबीआई छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर देता है।
ये भी पढ़ें– IIT New Course: आईआईटी में एक साथ दो कोर्स करने का मौका! JEE Advanced स्कोर से मिलेगा एडमिशन, जानें तमाम डिटेल
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। अगस्त 2023 यानी अगला महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन ही बचे हैं। ऐसे में आपके लिए काफी जरूरी होता है कि आप बैंक से जुड़े जरूरी काम को निपटाने के लिए आपके बैंक की छुट्टियों की लिस्ट पहले से ही जान लेनी चाहिए। इस से आपको बैंक के कोई भी काम को पूरा करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सरकारी और निजी बैंकों की छुट्टियां को निर्धारित करने का फैसला आरबीआई द्वारा लिया जाता है। हर साल के शुरुआत में ही भारतीय रिजर्ब बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर देता है। अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। बाकी दिन बैंक की छट्टी क्षेत्रिय और राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें– RBI Jobs 2023: रिजर्व बैंक में नौकरी का मौका हाथ से जाने न दें, कल से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया
15 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगस्त 2023 में 14 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा। इसमें 6, 12,13, 20,26 और 27 अगस्त को रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेगा। इसके अलावा इस महीने देश में कई त्यौहार है जिस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन समेत कई अन्य मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें– यूपी में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के घेरे में होगी बीएड परीक्षा
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
तारीख कारण स्थान
6 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
8 अगस्त तेंदोंग ल्हो रम फाट गंगटोक
12 अगस्त दूसरा शनिवार अवकाश सभी जगह
13 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
16 अगस्त पारसी नव वर्ष बेलापुर,मुंबई,नागपुर
18 अगस्त श्रीमत्ना शंकरदेव की तिथि गुवाहटी
20 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
26 अगस्त चौथा शनिवार अवकाश सभी जगह
27 अगस्त साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
28 अगस्त ओणम कोची, तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त रक्षा बंधन जयपुर, शिमला
31 अगस्त रक्षा बंधन कानपुर,तिरुवनंतपुरम,गंगटोक,देहरादून,कोची,लखनऊ