All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

तैनू काला चश्मा जंचदा ए..जंचदा ए तेरे मुखड़े पे…Eye Flu के चलते दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बरसात के मौसम में आई फ्लू हेपेटाइटिस ए और ई की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में दिल्ली-NCR में लोग तेजी से इसका शिकार हो रहे हैं.

Delhi Latest News: राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी बारिश हो रही है. इससे बाढ़ और जलजमाव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. जगह-जगह पर भरे हुए पानी की वजह से वायरस और बैक्टीरिया को फैलने के लिए बहुत अच्छा मौका मिल गया है. इस बीच दिल्ली-NCR में आई फ्लू (Eye Flu) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, वायरस ने लोगों को काला चश्‍मा पहनने पर मजबूर कर दिया.

ये भी पढ़ें– सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई Elvish Yadav की आर्मी, ‘बिग बॉस’ और सलमान खान को सबक सिखाने के लिए रच डाला ये इतिहास

राजधानी में तेजी से बढ़ते आई फ्लू के मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी की गई ये एडवाइजरी अपने आप में बेहद खास है. दिल्ली पुलिस ने फिल्म ‘बार बार देखो’ का सबसे मशहूर गाना काला चश्मा का इस्तेमाल कर आई फ्लू के खिलाफ लड़ने के लिए एक मैसेज दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘कंजंक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए कृपया चश्मा पहनें। जल्द स्वस्थ हो!’ इस वीडियो में एक ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया और पीछे गाना लगाया गया, ‘तैनू काला चश्मा जंचदा ए..जंचदा ए तेरे मुखड़े पे’

दिल्ली पुलिस के इस वीडियो को अब तक लाखों यूजर देख चुके हैं और उन्होनें प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “निर्माता को सलाम.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “कौन कह रहा है कि यह आंखों के संपर्क से फैलता है.” एक तीसरे ने पोस्ट किया, “मेम्स के अलावा, हर कोई कृपया अच्छी मेडिकल आंखों की जांच कराए. अपनी आंखों का ख्याल रखें और मीम्स का आनंद लेते रहें.”

ये भी पढ़ें– साल में सिर्फ 4 दिन काम, 1 करोड़ रुपये सैलरी, फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग, आखिर क्यों? क्या है वजह

कई लोगों ने टिप्पणी अनुभाग में हंसी के इमोटिकॉन्स भी छोड़े हैं तो कोई लिख रहा है सर, चश्मा मरीज़ों के लिए है ताकि रोशनी तेज़ न लगे. एक यूजर ने लिखा, कंजंक्टिवाइटिस हाथों से फैलता है. बता दें अकेले दिल्ली में ही रोजाना सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या 150 से 200 तक पहुंच रही है. डॉक्टरों का कहना है कि हेपेटाइटिस ए और ई लोगों को दूषित खाने और दूषित पानी की वजह से होता है. इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथ साफ रखे और फिर ही चेहरा छुएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top