All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Swift का नया मॉडल देख हो जाएंगे फैन, 40Kmpl का देगी माइलेज, कीमत होगी इतनी

Maruti Swift New Model: जो ग्राहक किफायती कार खरीदना चाहते हैं उन्हें अभी भी मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) के नए मॉडल का इंतजार है. मारुति स्विफ्ट का नया वर्जन फिलहाल टेस्टिंग फेज में है. नई स्विफ्ट के इंजन और डिजाइन की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें– Income Tax: फर्जी रेंट स्लिप के कारण लोगों को धड़धड़ मिल रहे नोटिस, छूट पाने के लिए आपके पास ये विकल्प

Maruti Swift 2024: मारुति सुजुकी लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपग्रेड कर रही है. कंपनी ने पिछले साल अपनी ऑल्टो, वैगनआर और सिलेरियो जैसी हैचबैक कारों को अपग्रेड किया था. इसके अलावा कंपनी मारुति इनविक्टो, मारुति ग्रैंड विटारा जैसे नए मॉडल्स भी ला चुकी है. लेकिन जो ग्राहक किफायती कार खरीदना चाहते हैं उन्हें अभी भी मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) के नए मॉडल का इंतजार है. मारुति स्विफ्ट का नया वर्जन फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. नई स्विफ्ट के इंजन और डिजाइन की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं. दावा किया जा रहा है कि नई मारुति स्विफ्ट 40Kmpl का माइलेज देने वाली है. 

ऐसा होगा डिजाइन

मारुति स्विफ्ट 2024 के नए डिज़ाइन के साथ आने की उम्मीद है. वर्तमान जनरेशन की तुलना में, नई स्विफ्ट में स्पोर्टी और एट्रैक्टिव लुक देखने की संभावना है. इसके आगे की ओर नए डिज़ाइन वाले ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लीक हेडलैंप्स, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर, व्हील आर्च पर फॉक्स एयर वेंट, और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें– सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई Elvish Yadav की आर्मी, ‘बिग बॉस’ और सलमान खान को सबक सिखाने के लिए रच डाला ये इतिहास

इंजन और माइलेज
नई स्विफ्ट के इंजन को भी अपग्रेड किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति स्विफ्ट 2024 में टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल होगा. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो बेहद माइलेज देने वाली कार होगी. इस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ स्विफ्ट के एक्सपेक्टेड माइलेज लगभग 35-40kmpl (ARAI सर्टिफाइड) हो सकता है. 

ये भी पढ़ें– साल में सिर्फ 4 दिन काम, 1 करोड़ रुपये सैलरी, फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग, आखिर क्यों? क्या है वजह

स्विफ्ट 2024 के लॉन्च के साथ ही, इसके फीचर्स और इंटीरियर में भी अपग्रेड होने की उम्मीद है. यह हाइब्रिड सिस्टम के साथ नए फीचर्स के कारण कुछ अधिक महंगी हो सकती है. इसलिए, इसकी कीमत भी वर्तमान स्विफ्ट की तुलना में थोड़ी ज़्यादा होगी. इसके हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड वर्जन की कीमत में लगभग 1.50 लाख से 2 लाख रुपये का अंतर हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top