All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IMD Weather: इन राज्‍यों में बार‍िश ने तोड़ा 22 साल का र‍िकॉर्ड, जुलाई में सबसे ज्‍यादा बरसे बादल, IMD ने कहा- नहीं कर सके सटीक भव‍िष्यवाणी

rain

Rain Broke Records in July: आईएमडी के अनुसार इस साल उत्तर-पश्चिमी राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 2001 के बाद से जुलाई में सबसे अधिक बारिश र‍िकॉर्ड हुई है. हिमाचल के कई जिलों के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा के अंबाला ज‍िला में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है.

ये भी पढ़ें– Mission Moon: चंद्रयान- 3 धरती की कक्षा से सफलतापूर्वक निकला, इसरो ने कहा- अगला पड़ाव चंद्रमा है

नई दिल्ली. भारत मौसम व‍िज्ञान (IMD) की ओर से इस बार सामान्‍य से कम मॉनसून (Monsoon) की भव‍िष्‍यवाणी की गई थी. लेक‍िन ज‍िस तरह से देश के कई राज्‍यों में जुलाई माह में जबर्दस्‍त बार‍िश (Heavy Rain) हुई है उसने दो दशकों से ज्‍यादा का र‍िकॉर्ड तोड़ डाला है. इस साल देश के उत्‍तर-पश्‍च‍िमी (Northwest Region) ह‍िस्‍से के कई राज्‍यों खासकर पंजाब, हर‍ियाणा और ह‍िमाचल प्रदेश में जुलाई माह में हुई जोरदार बार‍िश ने अपने पुराने र‍िकॉर्डों को तोड़ते हुए आईएमडी की भव‍िष्‍यवाणी के उलट प्रदर्शन क‍िया है.

ये भी पढ़ें– PM Modi 2024 में दक्षिण भारत की इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानिए क्या है बीजेपी का प्लान

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक आईएमडी ने कहा कि इस साल उत्तर-पश्चिमी राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 2001 के बाद से जुलाई में सबसे अधिक बारिश र‍िकॉर्ड हुई है. हिमाचल के कई जिलों के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा के अंबाला ज‍िले में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने सोमवार को दूसरा लंबी अवधि का पूर्वानुमान जारी करते हुए स्वीकार किया कि वे उत्तर पश्चिम में जुलाई की बारिश के पैटर्न की सही भविष्यवाणी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि जुलाई में बारिश लंबी अवधि के औसत (LPA) से 13 फीसदी अधिक थी. उन्होंने कहा कि अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने की बहुत संभावना है. पूरे देश में अगस्त एलपीए 254.9 मिमी है. हालांकि, उन्होंने सितंबर में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें– Jaipur-Mumbai Train Firing: चलती ट्रेन में फायरिंग करने वाला कॉन्स्टेबल इस बात से था नाराज, हुआ बड़ा खुलासा

आईएमडी प्रमुख ने कहा क‍ि 8-13 जुलाई के बीच इस क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश हुई, जिससे हिमाचल में भूस्खलन हुआ और पंजाब और हरियाणा में बाढ़ आ गई. उत्तर पश्चिम भारत में 258.6 मिमी बारिश हुई जोक‍ि 9 जुलाई को चरम पर थी. उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम क्षेत्र में 1 जून से 31 जुलाई तक देश के औसत 5 प्रतिशत की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.

उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उच्च वर्षा गतिविधि को 4 पश्चिमी विक्षोभों (डब्ल्यूडी) की परस्पर क्रिया के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जो आमतौर पर मॉनसून चक्र के साथ बारिश लाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top