All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Adani Group की इस कंपनी का 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा प्रॉफिट, करीब 23 फीसदी बढ़ी बिक्री

अदाणी समूह की अंबुजा सीमेंट ने आज वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। नतीजों के अनुसार जून तिमाही में अंबुजा सीमेंट का समेकित शुद्ध लाभ 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1135.46 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने मुनाफे में बढ़ोतरी का श्रेय अधिक मात्रा और कम परिचालन लागत को दिया। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

ये भी पढ़ें– बासमती चावल की एक्‍सपोर्ट मांग में इजाफा, घरेलू बाजार में बढ़ सकते हैं रेट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट ने आज वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। नतीजों के मुताबिक अंबुजा सीमेंट का जून तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1,135.46 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने प्रॉफिट में वृद्धि का कारण वॉल्यूम वृद्धि और परिचालन लागत में कमी बताया है। अंबुजा सीमेंट ने बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले समान अवधि में 865.44 करोड़ रुपये था।

8 फीसदी से ज्यादा बढ़ा रेवेन्यू

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से अंबुजा सीमेंट का कंसोलिडेट रेवेन्यू 8.46 प्रतिशत बढ़कर 8,712.90 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,032.88 करोड़ रुपये था। अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च 7,469.74 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 7,280.45 करोड़ रुपये से 2.6 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ें–  सिर्फ 6,999 में आया प्रीमियम फील वाला Lava Yuva 2 स्मार्टफोन, देखते ही होश खो बैठेंगे ग्राहक

हालांकि, अगर स्टैंडअलोन आधार पर देखें तो अंबुजा सीमेंट का नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 38.51 प्रतिशत घटकर 644.88 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 1,048.78 करोड़ रुपये था। परिचालन से इसका स्टैंडअलोन राजस्व 18.29 प्रतिशत बढ़कर 4,729.71 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 3,998.26 करोड़ रुपये था।

कितनी रही बिक्री?

स्टैंडअलोन आधार पर अंबुजा सीमेंट की बिक्री 7.4 एमटी से 22.97 प्रतिशत बढ़कर 9.1 मिलियन टन (एमटी) हो गई। समेकित आधार पर (एसीसी सहित) अप्रैल-जून तिमाही में इसकी बिक्री मात्रा 9.21 प्रतिशत बढ़कर 15.4 मीट्रिक टन हो गई जो एक साल पहले के समान अवधि में यह 14.1 मीट्रिक टन था।

ये भी पढ़ें– SBI की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी, इस तारीख से हो रही बंद, घर बैठे ऐसे करें निवेश, हर माह मिलता इंटरेस्ट

अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि

भारत का घरेलू उपभोक्ता बाजार तेजी से विकास का अनुभव कर रहा है, जबकि देश का औद्योगिक क्षेत्र भी पर्याप्त है, जो इसे विनिर्माण, बुनियादी ढांचे और सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाता है।

कैसा रहा कंपनी का स्टॉक?

आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक अंबुजा सीमेंट का स्टॉक एनएसई पर 3.90 रुपये गिरकर 457.65 पर ट्रेड कर रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top