All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Weather Update: यूपी में तेज हवा, आंधी-बिजली के साथ भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

rain

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. बुधवार को भी कई जिलों में बहुत तेज बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. 

UP Weather Update: देशभर में मॉनसून एक्टिव है. उत्तर प्रदेश (UP Weather News) में भी एक बार फिर मॉनसून का असर दिख रहा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बीते दिन भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. हालांकि, तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 

ये भी पढ़ें– गुरुग्राम के बादशाहपुर में भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने दुकानें-गाड़ियां जलाईं; RAF जवानों ने संभाला मोर्चा

आज आंधी-आकाशीय बिजली के साथ बारिश के आसार 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार यानी आज राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे तेज हवा चलने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, 7 अगस्त तक प्रदेश में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : आज किन शहरों में घटे पेट्रोल के दाम, NCR में तो हो गया सस्‍ता, देखें रेट

अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल 
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, शेष छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तरी बिहार, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, सौराष्ट्र और कच्छ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top