All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Update Your Aadhaar: UIDAI दे रहा है सुनहरा मौका, फ्री में मिल रही है ये सुविधा; फटाफट चेक कर लें नया अपडेट

aadhaar_card

Update Your Aadhaar: आधार कार्ड हमारा सबसे बड़ा पहचान पत्र है, लेकिन कई कारणों से इसमें कुछ न कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ती है. खासकर, नाम और एड्रेस वगैरह में अपडेशन की जरूरत पड़ सकती है. वैसे भी UIDAI (Unique Identification Authority of India) कहता है कि अगर आपको अपना आधार बनवाए हुए 10 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है तो आपको इसे अपडेट करा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Akasa Air: अकासा एयर की स्पेशल एनीवर्सिरी सेल में सस्ते मिल रहे एयर टिकिट, जानें कितनी होगी बचत

UIDAI दे रहा खास मौका

आधार को अपडेट रखने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होते हैं. UIDAI ने एक लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि अभी वो आधार कार्डहोल्डर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट कराने के लिए फ्री में मौका दे रहा है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आज ही आधार में अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं. आपको ये सर्विस 14 सितंबर, 2023 तक myaadhaar.uidai.gov.in पर निःशुल्क मिल रही है. 

ये भी पढ़ें– IndiGo: अब फ्लाइट टिकट पर मिल रही 2000 की छूट, 4 तारीख तक करें बुकिंग, आ गया ये खास ऑफर

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके दस्तावेजों को इनवैलिड करार दिया जा सकता है. 

1. ध्यान रखें कि आपके सारे डॉक्यूमेंट्स वैलिड होने चाहिए. आप इन वैलिड डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट https://uidai.gov.in/images/commdoc/26_JAN_2023_Aadhaar_List_of_documents_English.pdf इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं.

2. जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किया गया है, वो रेजिडेंट के नाम पर होना चाहिए.

3. अगर इमेज अपलोड कर रहे हैं तो ये साफ और कलर्ड इमेज होनी चाहिए और ओरिजिनल कॉपी की स्कैन होनी चाहिए.

4. ऊपर की शर्तों को पूरा करते हैं तभी अपडेट रिक्वेस्ट क्रिएट करें.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: देश के कई राज्यों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां-कितनी बढ़ी कीमत

कहां सबमिट कर सकते हैं डॉक्यूमेंट्स?

आपको अगर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं तो आप myAadhaae Portal  https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. ऑफलाइन भी ये काम किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top