All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली सेवा बिल: लोकसभा में पास, अब राज्यसभा से विपक्ष को आस! AAP की किसने बढ़ाई टेंशन, जानें नंबर गेम में कौन मजबूत?

Delhi Services Bill: लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया है. अब राज्यसभा में इसे पास होना है. टीडीपी और बीजेडी ने केंद्र सरकार को समर्थन का ऐलान कर आम आदमी पार्टी को झटका दे दिया है. इन दोनों पार्टियों के राज्यसभा में कुल मिलाकर 18 वोट हैं. जिससे संसद में इसका पारित होना तय है. इस वक्त 237 की प्रभावी संख्या वाले ऊपरी सदन में बिल का समर्थन करने वाले सांसदों की संख्या सीधे 130 से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें– Seema Haider News: मूवी में दिख सकती हैं सीमा हैदर, कन्हैया लाल मर्डर से जुड़ी हो सकती है कहानी!

नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में दिल्ली सेवा बिल (Delhi Services Bill) पास हो गया है. अब राज्यसभा (Rajya Sabha) में इसे पास होना है, जहां विपक्षी एकता की अग्नि परीक्षा होने वाली है. मगर टीडीपी और बीजेडी ने केंद्र को समर्थन का ऐलान कर आम आदमी पार्टी (AAP) की टेंशन बढ़ा दी है. अब जब राज्यसभा में यह बिल पेश होगा, तो किसके पास संसद में कितने सांसदों की संख्या होगी? जिस दिन सरकार ने दिल्ली में नौकरशाही पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए केंद्र को ताकतवर बनाने के लिए मई में घोषित अध्यादेश को बदलने के लिए दिल्ली सेवा विधेयक पेश किया, दो प्रभावशाली क्षेत्रीय पार्टियों- वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी ने इस बिल को अपना समर्थन घोषित कर दिया. इन दोनों पार्टियों के राज्यसभा कुल मिलाकर 18 वोट हैं. जिससे संसद में इसका पारित होना तय है.

ये भी पढ़ें– Independence Day 2023 : इस 15 अगस्त पर है ये स्पेशल थीम, जानें स्वतंत्रता दिवस का महत्व व इतिहास

बीजेपी के बहुमत को देखते हुए लोकसभा में दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 का पारित होना तय ही था. मगर सत्तारूढ़ पार्टी के पास बहुमत नहीं होने के कारण राज्यसभा में इसका पारित होना एक चुनौती बन गया था. इसके लिए बीजेपी ने बीजेडी और वाईएसआरसीपी के साथ-साथ बीएसपी और टीडीपी जैसे विपक्षी गठबंधन से बाहर रहने वाले दलों पर भरोसा किया. आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सत्ताधारी पार्टियों के खुले समर्थन से 237 की प्रभावी संख्या वाले ऊपरी सदन में बिल का समर्थन करने वाले सांसदों की संख्या सीधे 130 से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें– ज्ञानवापी मस्जिद: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष, ASI सर्वे पर रोक की मांग, CJI बोले- जल्द आदेश देंगे

हाल ही में राज्यसभा की 11 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के 5 और तृणमूल के 6 सांसद निर्विरोध चुने गए. कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ और राज्यसभा में उसके सांसदों की संख्या 30 रह गई. वहीं बीजेपी की संख्या 93 तक पहुंच गई. 24 जुलाई के बाद 245 सदस्यीय राज्यसभा में 7 सीटें खाली हो गईं. इनमें जम्मू-कश्मीर से 4 सीटें, दो मनोनीत और उत्तर प्रदेश में एक सीट खाली हो गई. अब राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 120 है. जबकि बीजेपी को पहले की 130 सांसदों का समर्थन मिल चुका है.

विपक्षी गंठबंधन इंडिया में शामिल 26 दलों में से कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, शिवसेना (उद्धव), जेडीयू, आरजेडी, जेएमएम, सीपीआई, सीपीआई (एम), एनसीपी, एसपी, टीआरएस और बीआरएस सहित ज्यादातर पार्टियों ने दिल्ली सर्विस बिल के मुद्दे पर AAP का समर्थन करने का फैसला किया है. इन दलों को राज्यसभा में करीब 105 सांसदों का समर्थन मिलने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top