All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP News Today: बिजनौर में नकली नोट को असली बताकर धोखाधड़ी करते थे बदमाश, पुलिस ने तीन को अरेस्ट किया

UP News Today: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद , जुल्फिकार और नईमुद्दीन के रूप में हुई. तीनों आरोपी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें – Pakistan: तोशाखाना केस में इमरान खान दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा, लाहौर से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले स्योहारा थाना पुलिस ने नकली नोट को असली बता कर ठगी करने के आरोप में तीन ठगों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद , जुल्फिकार और नईमुद्दीन के रूप में हुई. तीनों आरोपी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. स्योहारा थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव चौधरी ने बताया कि बीट पुलिसिंग तथा लोकल इंटेलीजेंस से गोपनीय जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में तीन व्यक्ति नकली नोट को असली बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने का गोरखधंधा चल रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राशिद , जुल्फिकार और नईमुद्दीन को धामपुर रोड पर मोनू ढाबे के पास से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए और 100 रुपए के 4 असली नोट और 500 रुपए के 3120 जाली नोट (भारतीय बच्चों बैैंक) बरामद किए हैं. एसएचओ ने कहा कि राशिद ने अपराध को कबूल किया. आरोपी राशिद ने पुलिस पुछताछ में बताया कि वह अपने सहयोगियों जुल्फिकार और नईमुद्दीन के साथ मिलकर वह लोगों ठगने काम करते हैं. वे लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर असली नोट के बदले नकली नोट दे देते हैं.

ये भी पढ़ें – Ludhiana: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का प्रयास, नशेड़ी युवक ने कीर्तन कर रहे रागियों को दी गालियां; FIR दर्ज

एसएचओ ने कहा आरोपियों ने बताया कि वह पहले गड्डी में ऊपर और नीचे में 500-500 रूपए के असली नोट लगाकर और बीच में नकली नोट रख लेते और बाद में लोगों असली बताकर दे देते. बदले में उनसे असली नोट ले लेते. एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्योहारा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

बीते दिनों असम से भी ऐसी ही खबर सामने आई थी. पुलिस ने बताया था कि उन्होंने नागांव जिले में नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) से जुड़े एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान में बैठी अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ पति अरविंद ने उठाया ये बड़ा कदम


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि ऑपरेशन के दौरान नकली नोट छापने वाली एक मशीन भी जब्त की गई. उन्होंने बताया था कि सूचना के आधार पर, हमने नागांव के उजानमारी इलाके में एक ऑपरेशन चलाया और साहिदुल इस्लाम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके घर से नकली नोट छापने की मशीन बरामद की गई. इस्लाम के घर से कुल 1.62 लाख रुपये के नकली भारतीय नोट मिले थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top