All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Divya Dakshin Yatra: रेलवे के साथ करें दक्षिण भारत की सैर, जानें टूर पैकेज के लिए कितने रुपये करने होंगे खर्च

IRCTC Tour Package: आइए जानते हैं दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से आए दिन पर्यटन स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज पेश किया जाता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ‘दिव्य दक्षिण यात्रा विद ज्योतिर्लिंग’ (Divya Dakshin Yatra With Jyotirlinga) टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है. आइए जानते हैं दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें – काम की बात: चेक पर साइन करते समय इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है भारी नुकसान

इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 अगस्त, 2023 से हो रही है. यात्रा 8 रातें और 9 दिनों की है. इस पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी. इस टूर पैकेज में तिरुवन्नामलाई, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, त्रिची और तंजावुर की सैर पर ले जाया जाएगा.

कहां होंगे बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट?
इस टूर पैकेज के यात्री सिकंदराबाद, काजीपेट, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर और रेनिगुंटा स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें – पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक के लिए जरूरी खबर, पूरी कर लें काम, वरना आप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे अपना अकाउंट

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम– Divya Dakshin Yatra With Jyotirlinga (SCZBG10)
डेस्टिनेशन कवर– तिरुवन्नामलाई, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, त्रिची और तंजावुर
कितने दिन का होगा टूर– 8 रात और 9 दिन
रवाना होने की तारीख– 23 अगस्त, 2023
मील प्लान– मार्निग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड– भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
क्लास– स्लीपर, सेकेंड एसी और थर्ड एसी

ये भी पढ़ें – अगर खो जाए बैंक लॉकर की चाबी तो क्या होगा, कब तोड़ा जाता है लॉकर, क्या हैं इसके नियम?

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
तिरुवन्नामलाई- अरुणाचलम मंदिर
रामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर
मदुरै- मीनाक्षी अम्मन मंदिर
कन्याकुमारी- राॅक मेमोरियल, कुमारी अम्मन मंदिर
त्रिवेंद्रम- पद्मनाभस्वामी मंदिर
त्रिची: रंगनाथस्वामी मंदिर
तंजावुर: बृहदेश्वर मंदिर

दिव्य दक्षिण यात्रा का खर्च
दिव्य दक्षिण यात्रा पैकेज में अलग-अलग कैटेगरी का किराया अलग है. इकोनॉमी कैटेगरी में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 14,300 रुपये का टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 21,900 रुपये देना होगा. कंफर्ट कैटेगरी में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 28,500 रुपये होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top