IRFC share: भारतीय रेलवे फाइनेंस निगम लिमिटेड (IRFC) 2021 का पहला आईपीओ था। यह आईपीओ 26 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किया गया था। यह अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले म्यूट लिस्ट हुआ था और अब लिस्टिंग के दो साल बाद 2023 की शुरुआत से ही शेयरों में तेजी है। दरअसल, इस साल मार्च तक शेयर 22-25 रेंज में कारोबार करते रहे। इसके बाद के चार महीनों में स्टॉक 75 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया। कंपनी के शेयर वर्तमान में 44.95 रुपये के भाव पर बिक रहे हैं।
ये भी पढ़ें– बीते हफ्ते SBI के निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान, जानें टॉप-10 कंपनियों का क्या रहा हाल
30 प्रतिशत बढ़ा भाव
27 जुलाई के बाद से पिछले सात कारोबारी सत्रों में स्टॉक में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें गुरुवार को 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी शामिल है, जो स्टॉक लिस्ट होने के बाद सबसे बड़ी थी। गुरुवार को भी स्टॉक में कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉक डील हुईं, जिसमें 1 करोड़ से अधिक शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। बता दें कि भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) भारतीय रेलवे की समर्पित फाइनेंस कंपनी है। 2023-24 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए कंपनी का बोर्ड 11 अगस्त को बैठक करेगा।
डील का असर
ये भी पढ़ें– M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 7 ने मार्केट कैप से 1 लाख करोड़ रुपये घटे, SBI को हुआ ज्यादा नुकसान
बता दें कि हाल ही में IRFC ने पिछले सप्ताह रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण और विकास में सहयोग को मजबूत करने के लिए राइट्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। आईआरएफसी ने कहा था कि रेलवे परियोजनाओं के फाइनेंस इकोसिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ यह समझौता ज्ञापन भारतीय रेलवे के समग्र विकास और आधुनिकीकरण में भी योगदान देगा।