Weather Update: पूर्वी यूपी, बिहार और मेघालय समेत देश के कई राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.
IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान पूर्वी यूपी, बिहार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.बिहार में 8 अगस्त तो पूर्वी यूपी में 9 अगस्त तक बारिश होगी. मौसम विभाग ने मेघालय के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 204.4 एमएम से ज्यादा बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें – जयपुर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, एयरपोर्ट पर नहीं ले जाना होगा बोर्डिंग पास, शुरू होने वाली है ये सर्विस
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी करते हुए पूरे भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.
9 अगस्त तक इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम एजेंसी ने अपने बुलेटिन में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश के आसार है.वहीं, इसके अलावा 8 और 9 अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि मध्य भारत में रविवार को पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हल्की से भारी वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में 5 दिन तक बरसात होगी
ये भी पढ़ें – Divya Dakshin Yatra: रेलवे के साथ करें दक्षिण भारत की सैर, जानें टूर पैकेज के लिए कितने रुपये करने होंगे खर्च
पूर्वी भारत की बात करें तो मौसम एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि 7 से 8 अगस्त तक पश्चिम बंगाल में और 7 से 9 अगस्त तक सिक्किम में हल्की से व्यापक वर्षा होगी. पूर्वोत्तर भारत के लिए आईएमडी ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में हल्की से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. मौसम एजेंसी के अनुसार, पश्चिम और दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों के दौरान कम बारिश होने की उम्मीद है.
धूप और गर्मी से यहां के लोग होंगे परेशान
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह धूप निकली है. दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं हालांकि गर्मी एक बार फिर से बढ़ रही है. झारखंड, हरियाणा, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में मौसम सामान्य रहेगा और इन जगहों पर धूप निकलने से तापमान बढ़ेगा. उमस भरी गर्मी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत
ये भी पढ़ें – Hiroshima day: इतिहास में ‘काला धब्बा’ है 6 अगस्त का दिन, जब चंद पलों में खाक हो गई दुनिया की इतनी बड़ी आबादी
बिहार के अरवल जिले में वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है.मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें.खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.