Oh My God 2 Controversy: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्ममेकर्स और अक्षय कुमार को नोटिस भेजा है.
New Delhi: ओह माय गॉड 2 का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जहां इस पहले फिल्म के टट्रेलर और टीजर पर विवाद हुआ था. एक तरह जहां सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स और सीक्वेंस में बदलाव करवाए. तो वहीं अब अब महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म को लेकर लीगल नोटिस जारी किया है. अब महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के मेकर्स और एक्टर अक्षय कुमार को लीगल नोटिस (OMG 2 Legal notice) भेज दिया है. पुजारियों ने मंदिर में फिल्माए गए सीन को हटाने के लिए कहा है. तो आइए जानते हैं आइए किस सीन को लेकर पुजारियों फिल्म के मेकर्स से खफा हैं.
सीन से है आपत्ति
महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने विरोध जताते हुए कहा कि महाकालेश्वर मंदिर पर फिल्माई गई OMG-2 पर कुछ दृश्य ऐसे हैं जिनके कारण धार्मिक भावना आहत हो रही हैं और अब इसको लेकर जिला कलेक्टर और जिला अदालत में भी एक आवेदन लगाया है. इसमें पुजारियों ने कहा कि OMG2 के ट्रेलर में शिव के स्वरूप को एक कचौड़ी खरीदने वाले के रूप में दिखाया गया है. यही नहीं, दुकानदार उनसे रुपए मांगता है और कहता है कि ‘आशीर्वाद से काम नहीं चलेगा, रुपए दीजिए.’
फिल्म से हटाएं जाएं सीन
महाकाल के मंदिर के महेश पुजारी ने कहा है कि इस कचौड़ी वाले सीन सेहमें ठेस पहुंची है. साथ ही सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए हम इस फिल्म का विरोध करते हुए यह मांग करते हैं कि जितने भी महाकाल से संबंधित दृश्य हैं, वो सारे इस फिल्म में से हटाया जाएं. कानूनी नोटिस के जरिए उन्होंने फिल्म निर्माताओं से फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने को कहा है और सार्वजनिक माफी की भी मांग की है. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने ANI से कहा ‘हमने शुरू से ही फिल्म ओएमजी 2 का विरोध किया था क्योंकि मीडिया के माध्यम से सुनने में आया था कि इसमें कुछ अनुचित दृश्य हैं. हमने इसका विरोध किया.
ये भी पढ़ें– UP Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले देख लें गोल्ड-सिल्वर का रेट
शिव के दूत में नजर आएंगे अक्षय
पुजारी महेश ने कहा है कि, भगवान को किसी भी रूप में प्रस्तुत करना अच्छा नहीं है। फिल्म निर्माताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस प्रकार के प्रस्तुतीकरण से धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है. बता दें, अक्षय कुमार को इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में दिखाया जाने वाला था, लेकिन बदलाव के बाद उन्हें शिव के दूत के अवतार में दिखाया जाएगा. मूवी 11 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है.