महाराष्ट्र के पुणे में दीनानाथ हॉस्पिटल को एक संदिग्ध मेल ईमेल मिली है. जिसमें भारत में जगह-जगह पर बम धमाके करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ने की धमकी दी गई है.
पुणेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे में दीनानाथ हॉस्पिटल को एक संदिग्ध मेल ईमेल मिली है. जिसमें भारत में जगह-जगह पर बम धमाके करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से किसी विदेशी ने मैसेज कर ये धमकी दी है. अस्पताल में भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि मैं कई आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ हूं और हिंदू महिलाओं और हिंदुओं को नष्ट करने की कोशिश में लगा हूं.
ये भी पढ़ें– OH MY God 2: नहीं थम रहा ओह मॉड को लेकर विवाद, अब महाकाल के पुजारियों ने भेजा नोटिस
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि जिस मेल से यह मैसेज भेजा गया उसका नाम मोखिम बताया जा रहा है. ईमेल मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस पूरे मामले में जिस व्यक्ति को धमकी भरा मेल मिला उसने पुणे सिटी पुलिस फोर्स के कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी और मामला दर्ज कराया. पुलिस ईमेल भेजने वाले की जानकारी हासिल कर रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.