All for Joomla All for Webmasters
समाचार

टमाटर जल्द होगा सस्ता, वित्त मंत्री ने संसद में देश को दिलाया भरोसा, बताया कब कीमतें होंगी कम

nirmala_sitharaman

देश में टमाटर की कीमतों को लेकर वित्त मंत्री ने देश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इसकी कीमतें जल्द ही कम होगी.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बढ़ती महंगाई पर भी सरकार का पक्ष रखा. टमाटर की बढ़ती कीमतों पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए कई अहम क़दम उठा रही है. टमाटर की कीमत पर राहत के लिए इम्पोर्ट शर्तों में बदलाव किया है. सरकार नेपाल से टमाटर इम्पोर्ट (खरीदेगी) करेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि टमाटर की पहली खेप कल बनारस, लखनऊ और कानपुर पहुंचेगी. जल्द महंगाई से राहत देने के लिए कई स्टेप्स की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें– 12 अगस्त को सागर में PM मोदी की सभा, 5 लेयर सुरक्षा कवच पार करने पर मिलेगा प्रवेश, जानें पूरा शेड्यूल

निर्मला सीतारमण ने कहा कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के टमाटर उत्पादक क्षेत्रों से टमाटर की खरीद रही है. NCCF, NAFED जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से इनका वितरण किया जा रहा है. बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में यह 14 जुलाई से शुरू हो चुका है और यह जारी रहेगा. आज तक NCCF ने राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 8,84,612 किलो टमाटर वितरित किए हैं और यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और इसे बढ़ाया भी जाएगा.

आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की थोक मंडियों में पहले से ही टमाटर की कीमतें 100 रुपये से नीचे कम होने लगी हैं और हमें उम्मीद है कि इससे हमें मदद मिलेगी. आज तक हमने कोलार मंडी के माध्यम से टमाटर बुक कर लिया है. जो दिल्ली में 85 रुपये प्रति किलो पर आ रहा है. हमने आयात प्रतिबंध हटाकर नेपाल से आयात भी शुरू कर दिया है और नेपाल से टमाटर की पहली खेप वाराणसी, कानपुर में शुक्रवार तक ही पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें–  RBI का UPI Lite पर बड़ा ऐलान, पेमेंट की परेशानी खत्म, लोगों को मिल गई जबरदस्त सुविधा

वित्त मंत्री ने कहा कि NCCF इस सप्ताह के अंत में दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर की एक बड़ी बिक्री की योजना बना रहा है और इसमें दिल्ली के सभी कोने शामिल होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top