प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती होती है. कार्यक्रम में 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सभा स्थल में 60 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. आम आदमी को सभा स्थल में प्रवेश करने के लिए 5 लेयर के सुरक्षा चक्र को पार करना पड़ेगा.
अनुज गौतम/सागर. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ढाना हवाई पट्टी पर एक सभा को संबोधित करेंगे. यहां पर सवा लाख लोगों के आने के लिहाज से प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं. वही, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती होती है. इस कार्यक्रम में 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें– RBI का UPI Lite पर बड़ा ऐलान, पेमेंट की परेशानी खत्म, लोगों को मिल गई जबरदस्त सुविधा
कार्यक्रम स्थल के आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में पार्किंग व्यवस्था की जा रही है, वहीं, सभा स्थल में प्रवेश करने के लिए 60 गेट बनाए जा रहे हैं. आम आदमी को सभा स्थल में प्रवेश करने के लिए 5 लेयर की सुरक्षा चक्र को पार करना पड़ेगा. सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले तो जहां पर सभा हो रही है उसके आसपास सघन चेकिंग की जाएगी. इसके लिए होप फोर्स मिल रहा है जो सभा स्थल के आसपास लगे जंगलों में भी सर्चिंग करेगी.
5 हेलीपैड किए जा रहे तैयार
इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, सामुदायिक भवन सहित अन्य जगहों पर चेकिंग की जा रही है. जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग हो रही है नेशनल हाईवे 44 पर माल्थोन से लेकर नरसिंहपुर तक करीब डेढ़ सौ किलोमीटर के हाईवे पर चेकिंग टीम पॉइंट बनाकर तैनात की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार से कोई कमी ना रहने पाए. जो भूमि पूजन स्थल है वहां पर भी 2 लेयर में तार फेंसिंग लगाई जा रही है. पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं जिनमें तीन बनकर तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें– Investment: म्यूचुअल फंड एसआईपी में रिकॉर्ड 15,245 करोड़ निवेश, एम्फी ने कहा- जुलाई में खोले गए 33 लाख नए खाते
200 से अधिक मंगवाई गई लग्जरी गाड़ियां
हेलीपैड्स पर भी दक्ष जवानों को तैनात किया जाएगा जो ढाना हवाई पट्टी पर हेलीपैड बनाए गए हैं वहां भी सुरक्षा व्यवस्था में कुशल पुलिसकर्मी रहेंगे. प्रधानमंत्री के आने से पहले दोनों ही जगह पर एसपीजी के जवान तैनात हो जाएंगे भूमि पूजन स्थल पर अब आगमन वाले तीन तरफ की सड़कों को प्रतिबंधित किया गया है. राजधानी भोपाल और पीएमओ से आने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए 200 से अधिक लग्जरी गाड़ियां मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से मंगवाई गई है जिम इनोवा, क्रेटा, स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां शामिल है जब यह गाड़ियां शहर से निकली तो लोग इन्हें देखते ही रह गए.