All for Joomla All for Webmasters
फोटो

सितारे, मोती और जगमग नगीनों वाला पहना लिबास, बनी राजकुमारी; खिल उठा हुस्न

Nora Fatehi Stunning Looks: नोरा फतेही एक बार फिर ऐसे अंदाज में नजर आईं कि उनके चर्चे लोगों की जुबां से थम ही नहीं रहे हैं. जगमग सितारों सी दमकती ये हसीना दिलों पर बिजली बनकर टूटी.

नोरा का फिर दिखा जलवा

1/5

नोरा का फिर दिखा जलवा

कहते हैं पहनावा और आपका स्टाइल आपकी पर्सनेलिटी को रिवील करता है. जैसा आप पहनते हैं वैसा ही आप सोचते हैं और नोरा जिस अंदाज में हमेशा सामने आती हैं उससे उनकी पसंद और उनके उम्दा स्टाइल का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं.

बदन पर लपेटे नगीने, सितारे

2/5

बदन पर लपेटे नगीने, सितारे

एक बार फिर ये हसीना ऐसे अंदाज में दिखीं कि लोग पलकें झपकना भूल गए. जगमग सितारे, नगीने और मोतियों से बने लिबास में नोरा किसी राजकुमारी की तरह लग रही थीं और उन्हें देखकर दिल डबल स्पीड से धक-धक करने लगे.

सेट को कर दिया लिबास से रोशन

3/5

सेट को कर दिया लिबास से रोशन

नोरा फतेही इन दिनों शो हिप हॉप इंडिया को जज कर रही हैं जो ओटीटी पर आ रहा है. उसी के सेट पर नोरा स्पॉट हुईं जहां उनका ये शानदार अंदाज लोगों की निगाहों में खूब जच गया. जगमग सितारों से सजी नोरा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.

राजकुमारी बनीं नोरा फतेही

4/5

राजकुमारी बनीं नोरा फतेही

अब सोशल मीडिया पर नोरा अपने इस लुक को लेकर छा गई हैं. कोई उन्हें ब्यूटी क्वीन कह रहा है तो कोई राजकुमारी. हालांकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो उन्हें उनके इस लुक के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, इस बॉडी फिटिंग ड्रेस में नोरा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं.

लोगों ने ट्रोलिंग में भी नहीं रखी कमी

5/5

लोगों ने ट्रोलिंग में भी नहीं रखी कमी

कुछ लोगों को उनकी ये ड्रेस रिवीलिंग लगी तो इसे लेकर उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुना दी. लेकिन इस बात से भला कौन इंकार कर सकता है कि नोरा का ऑरा लाजवाब है और जब-जब फैशन की बात होती है तो नोरा का नाम सबसे पहले हर किसी की जुबां पर आ जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top