All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी पर मिलेगा डबल फायदा, दिया जाएगा 125% प्रीमियम, चेक करें डिटेल्स

LIC Policy: एलआईसी की नई पॉलिसी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस (LIC Jeevan Kiran Life Insurance Policy) निवेशकों को दोहरा फायदा दे रही है। इस पॉलिसी के धारकों को एक तो सेविंग का लाभ मिलता है और दूसरा उन्हें जीवन बीमा का फायदा मिलता है। पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की असामयिक मृत्यु के मामले में, परिवार को प्रीमियम का 125% तक पेमेंट किया जाता है। वहीं, मैच्योरिटी तक जीवित रहने की स्थिति में जमा किया गया कुल प्रीमियम निवेशक को वापस कर दिया जाता है। एलआईसी की जीवन किरण पॉलिसी क्या है? एलआईसी ने पिछले महीने जुलाई के आखिरी हफ्ते में जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत बचत योजना के साथ-साथ जीवन बीमा योजना भी है। एलआईसी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी पर कुल प्रीमियम के पैसे का पेमेंट किया जाता है। पॉलिसीधारक की मृत्यु पर परिजनों को कितनी रकम मिलेगी? यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी के दौरान हो जाती है तो बीमा का पैसा लौटा दिया जाता है। यह भुगतान नियमित और एकल प्रीमियम के आधार पर होगा। यह योजना पहले साल के दौरान आत्महत्या को छोड़कर आकस्मिक मौतों सहित सभी प्रकार की मौतों को कवर करती है। नियमित प्रीमियम भुगतान नीति के तहत मृत्यु की स्थिति में सालाना प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तारीख तक जमा किए गए कुल प्रीमियम का 105% या मूल बीमा अमाउंट का पेमेंट किया जाएगा। एकल प्रीमियम पेमेंट नीति के तहत मृत्यु पर एकल प्रीमियम का 125% पेमेंट किया जाएगा। इसके अलावा बेसिक बीमा राशि का पेमेंट किया जाएगा। Daily Voice: अल्फा कैपिटल के निखिल विकमसी ने कहा FY24-FY25 के लिए कमाई के अनुमान पर कोई बड़ा खतरा नहीं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top