Sanju Samson create T20 Record: विंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में वह 13 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि अपनी इस छोटी सी पारी के बावजूद संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
ये भी पढ़ें – Jawan New Song Release: ‘इश्क हो बेहिसाब सा…’ में सालों बाद रोमांटिक अंदाज में दिखे शाहरुख खान, ‘Jawan’ का नया ट्रैक हुआ रिलीज
नई दिल्ली: काफी समय के बाद भारतीय क्रिकेट में जगह पाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. विंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में वह 13 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि अपनी इस छोटी सी पारी के बावजूद संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने टी20 में 6000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. संजू पांच मैचों की तीन पारियों में केवल 32 रन ही बना पाए. खराब प्रदर्शन के कारण संजू की खूब आलोचना हो रही है.
संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक केवल 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. केरल का यह क्रिकेटर हाल के वर्षों में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक बनकर उभरे हैं. संजू ने अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपने 6000 टी20 रन पूरे कर लिए. मैच में उन्होंने 9 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए.
ये भी पढ़ें – Rajasthan News: दीदी के देवर पर आया दिल, भाग कर की शादी तो दुश्मन हुआ जमाना, अब…
कोहली-रोहित के क्लब में मारी एंट्री
सैमसन अब टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अब 245 टी20 मैचों में 5998 रन हो गए हैं. उन्होंने 28 की औसत और 132 के स्ट्राइक से ये रन बनाए हैं. अपनी इस उपलब्धि के साथ ही संजू ने अब कोहली-रोहित के क्लब में एंट्री कर ली है. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. कोहली के नाम इस प्रारुप में 10,000 से ज्यादा है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
विराट कोहली- 11965 रन
रोहित शर्मा- 11035 रन
शिखर धवन- 9645 रन
ये भी पढ़ें – बिकरू कांड में विकास दुबे के साथी को मार गिराने वाले यूपी के 4 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक
सुरेश रैना – 8654 रन
रोबिन उथप्पा- 7272 रन
एमएस धोनी – 7271 रन
दिनेश कार्तिक- 7081 रन
केएल राहुल- 7066 रन
मनीष पांडे- 6810 रन
सूर्यकुमार यादव- 6608 रन
ये भी पढ़ें – Jailer BO Collection: 300 करोड़ के आकड़ा पार कर ब्लॉगबस्टर बनी रजनीकांत की ‘Jailer’, जानिए चौथे दिन का कलेक्शन
गौतम गंभीर- 6402 रन
अंबाती रायडू- 6028 रन
संजू सैमसन- 6011 रन.