All for Joomla All for Webmasters
समाचार

इस राज्‍य के छात्रों को मिलेगा वंदे भारत ट्रेन में मुफ्त सफर का मौका, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन एक सेमी-हाई स्‍पीड ट्रेन है, जो पूरी तरह से भारत में निर्मित है. दो राज्‍यों के बीच शताब्‍दी ट्रेन की तर्ज पर ही वंदे भारत ट्रेन को देश भर के अलग-अलग हिस्‍सों में चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – Har Ghar Tiranga Campaign: PM Modi ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP बदली, देशवासियों से की ये अपील

नई दिल्‍ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह ऐलान किया है कि ओडिशा के चुनिन्‍दा छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में मुफ्त सफर का मौका दिया जाएगा. सरस्वती विद्या मंदिर के 50 छात्रों को एक प्रतिस्‍पर्धा के माध्‍यम से चुना जाएगा, जिन्‍हें वंदे भारत ट्रेन में सफर का मौका मिलेगा. मंत्री ने कटक में एक सरस्वती विद्या मंदिर स्‍कूल के निर्माण से पहले भूमि पूजन के दौरान इस बात का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बीएड वाले नहीं बन सकेंगे प्राइमरी टीचर

अश्विनी वैष्‍णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘जब छात्रों ने वंदे भारत ट्रेन को देखा तो उनके अंदर इसमें सफर करने की जिज्ञासा पैदा हो गई. ऐसे में 50 छात्रों को प्रतिस्‍पर्धा के माध्‍यम से चुना जाएगा. इन्‍हें ट्रेन में सफर का मौका दिया जाएगा.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था.

भुवनेश्‍वर रेलवे स्‍टेशन पर विकास कार्यों का मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने जायजा लिया और उसपर अपनी संतुष्टि जाहिर की. उन्‍होंने एक दिन पहले कहा, ‘यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को कल से एक नया ‘तेजस’ रेक’ मिलेगा. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना पीएम मोदी का विजन है. मैं कल भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का दौरा और निरीक्षण करूंगा.”

ये भी पढ़ें – मौसम: दिल्ली-NCR में चलेगी तेज हवा, आज 19 राज्यों में मॉनसून की बारिश, इन 5 इलाकों में IMD का अलर्ट

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, जिसमें ओडिशा के कुल 25 स्टेशन शामिल हैं. कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री या राज्यपाल भी अपने-अपने राज्यों से शिलान्यास समारोह में शामिल हुए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top