All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

18 अगस्त को ओपन होगा इस इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹151-166 तय, चेक करें डिटेल्स

IPO

Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकजिंग कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर 18-22 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी खास बातें.

नई दिल्ली. काफी वक्त से भारत के शेयर मार्केट में एंट्री करने से खुद को रोकी बैठी कंपनियां अब फटाफट अपनी इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है. पिछले कुछ समय से लगता है आईपीओ की बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट भी आईपीओ (Pyramid Technoplast IPO) लाने जा रही है.

ये भी पढ़ें – लिस्टिंग के दिन मालामाल करेगा यह IPO, 418 गुना किया गया सब्सक्राइब, अब कल का दिन है खास

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ एसबीएफसी फाइनेंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बाद यह इस महीने खुलने वाला चौथा आईपीओ होगा. पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ 18 अगस्त, 2023 को खुलने वाला है. इस इश्यू में निवेशक 22 अगस्त, 2023 तक निवेश कर पाएंगे.

शेयरों को 151-166 रुपये के दायरे में बेचेगी कंपनी
कंपनी अपने शेयरों को 151-166 रुपये के दायरे में बेचेगी और निवेशक लॉट के हिसाब से इन शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में कंपनी के न्यूनतम 90 शेयर होंगे और उसके बाद इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – अगस्त में FPI ने अब तक 2224 करोड़ रुपए की खरीदारी की, शॉर्ट टर्म में दिख सकता है बिकवाली का दबाव

17 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए स्पेशल इश्यू
रिटेल निवेशकों को एक लॉट (90 शेयर) की बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,940 रुपये लगाने होंगे और उनका अधिकतम निवेश 1,94,220 रुपये (1,170 शेयर) का हो सकता है. आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी 17 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए स्पेशल इश्यू लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें – M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप से 74,603 करोड़ रुपये घटे, इसको हुआ ज्यादा नुकसान

आईपीओ के जरिए 153.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
कंपनी अपने आईपीओ के तहत कुल 92.2 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी. इसमें से 55 लाख नए शेयर होंगे, जिनकी बिक्री से मिलने वाला पैसा कंपनी के खाते में जाएगा. वहीं बाकी 37.2 लाख शेयरों को कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों की बिक्री के लिए रखा जाएगा. 166 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के लिहाज से कंपनी ने अपने आईपीओ से करीब 153.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले कंपनी के बारे में गहन अध्ययन जरूरी होता है. यदि आप किसी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top