All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Independence Day: पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक कैसा चला बाजार, कहां मिला कितना रिटर्न, जानिए आगे की रणनीति

stock_market

15 अगस्त 2022 से अब तक रिटर्न के मामले में निफ्टी स्मॉल-कैप 23.68% और निफ्टी मिड-कैप 22.46% सबसे ऊपर हैं.

मुंबई. भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पिछले 76 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की के नए आयामों को छुआ है. भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय बाजार भी तेजी से आगे बढ़े रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में इंडियन स्टॉक मार्केट में जबरदस्त तेजी दिखाई है और दुनिया के नए उभरते बाजारों को रिटर्न के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें– Sensex Closing Bell: नुकसान की भरपाई कर हरे निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 79 अंक उछला, निफ्टी 19434 पर

पिछले स्वतंत्रता दिवस के बाद से निफ्टी 9.6% ऊपर है यानी इस अवधि में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को करीब 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया. इसके साथ ही ब्रॉडर मार्केट ने भी उल्लेखनीय रूप से बेहतर प्रदर्शन किया है.

इन सेक्टर्स ने दिया तगड़ा रिटर्न
15 अगस्त 2022 से अब तक रिटर्न के मामले में निफ्टी स्मॉल-कैप 23.68% और निफ्टी मिड-कैप 22.46% सबसे ऊपर हैं. वहीं, सेक्टोरल प्रदर्शन में बड़े अंतर हैं, जिसमें निफ्टी एफएमसीजी 21.23% की बढ़त के साथ सबसे आगे है, इसके बाद निफ्टी रियल्टी (19.03%), निफ्टी फार्मा (18.75%) , निफ्टी ऑटो (18.49%) और निफ्टी बैंक में 12.85% की बढ़त देखने को मिली. सिर्फ 3.52% रिटर्न के साथ निफ्टी आईटी सबसे पीछे रहा.

ये भी पढ़ें– Aeroflex Industries IPO: 22 अगस्त को खुलने जा रहा इस स्टील कंपनी का आईपीओ, 80 देशों में फैला है कारोबार

पिछले एक साल में मार्केट की चाल पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि विश्व स्तर पर, यू.एस. फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों को लेकर नरम रुख रहने से अमेरिका समेत दुनिया के अन्य बाजारों को सहारा मिला. घरेलू स्तर पर, भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और पिछले 3 महीनों के दौरान भारी एफपीआई प्रवाह से शेयर बाजार में बड़ी तेजी आई.

ये भी पढ़ें– Adani Group के सभी शेयरों में गिरावट, अदाणी एंटरप्राइजेज 5 प्रतिशत फिसला, जानिए क्या है वजह

डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा, “हम अगले एक साल के लिए बाजार को लेकर थोड़े आशावादी हैं. निवेशक अगले एक साल में लगभग 15% रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें से अधिकांश रिटर्न 2024 की शुरुआत में आएगा. हम पूंजीगत सामान, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट, फार्मास्यूटिकल्स और कंस्ट्रक्शन-संबंधित क्षेत्रों में निवेश को लेकर उत्साहित हैं.”

(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए मार्केट एक्सपर्ट के निजी विचार हैं. चूंकि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद अवश्य लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top