OMG 2 Box Office Collection day 5: गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली अक्षय कुमार की ओह माय गॉड-2 की स्वतंत्रता दिवस पर शानदार कमाई हुई है.
New Delhi: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 और सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की है और दर्शकों को पसंद आ रही हैं. हालांकि ओएमजी 2 की शुरुआत थोड़ा धीमी देखी गई थी, पर माउथ पब्लिकसिटी के कारण फिल्म को फायदा हुआ और फिल्म हर दिन कमाई के नए आयाम बना रही है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म का सोमवार को सिंगल डे पर कलेक्शन काफी अच्छी हुआ था और अब फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर और अधिक उछाल देखने को मिला है. तो चलिए जानते हैं चलिए जानते हैं ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन कितनी करोड़ कमाए?
ये भी पढ़ें– प्रेग्नेंसी में रोड़ा बन सकती है Gestational Diabetes, ऐसे करें बचाव
स्वतंत्रता दिवस पर हुई जबरदस्त कमाई
अमित राय द्वारा डायरेक्टेड ओएमजी 2, हस्थमैथुन और सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है. इस फिल्म को भले ही A सर्टिफिकेट मिला हो लेकिन इसकी कमाई पर इसका कुछ खास असर नहीं हो रहा है. फिल्म गदर के सामने मजबूती से खड़ी और अच्छे कंटेट की वजह से लोग कतार में इसे देखने आ रहे हैं. जहां फिल्म का सुपर-सॉलिड सोमवार और इसने 12 करोड़ तक कमाई कर ली थी. वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी शानदार कारोबार किया है.
100 करोड़ में होगी शामिल ?
शुक्रवार, 11 अगस्त को ओपनिंग डे पर ‘ओएमजी 2’ ने 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और इसने 15.30 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को वीकेंड में 17.55 करोड़ का कारोबार हुआ और अब सोमवार को फिल्म ने 12.06 करोड़ रुपये कमाए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन स्वतंत्रता दिवस पर 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ की कुल कमाई 73.67 करोड़ रुपये हो गई है. ओएमजी 2 लोगों को पसंद आ रही है और इसकी कमाई देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ओएमजी 2 जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है
ये भी पढ़ें– Gadar 2 Box Office Collection Day 5: गदर की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, 200 करोड़ के पार हुई फिल्म
एडल्ट एजुकेशन का पाठ पढ़ाने में हुई कामयाब
अमित राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओएमजी 2’ अक्षय कुमार और परेश रावल की 2012 की फिल्म ओएमजी – ओह माय गॉड का सीक्वल है. ‘ओएमजी 2’ में पंकज त्रिपाठी को कांति शरण मुद्गल नाम के भगवान शिव के भक्त की भूमिका में दिखाया गया है. अक्षय ने भगवान के दूत की भूमिका निभाई है और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने OMG 2 जैसी फिल्म में एडल्ट एजुकेशन जैसे गंभीर मुद्दे को सरलता के साथ समझाने की कोशिश की है.