Delhi-NCR Weather Update: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर यमुना के जलस्तर पर भी देखने को मिल रहा है, एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. आज सुबह यमुना का जलस्तर 206 मीटर के ऊपर दर्ज किया गया.
Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. लोगों को उम्मीद थी कि 15 अगस्त को बारिश होगी, जिससे उन्हें इस भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 15 अगस्त को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो हुई पर उससे तापमान में कोई कमी नहीं आई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही बना रहेगा. 2-3 दिनों के बाद दिल्ली में बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है.
आज के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ रहेगा और कहीं पर भी बारिश के आसार नहीं हैं. इसके साथ ही मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें– मणिपुर में 20 साल बाद दिखाई गई Bollywood मूवी, जानिए दो दशक तक क्यों नहीं हुई हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश
एक ओर जहां उमस भरी गर्मी की वजह से दिल्ली के लोगों का हाल बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में जलप्रलय देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वही मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में भी इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यमुना का जलस्तर बढ़ा
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर यमुना के जलस्तर पर भी देखने को मिल रहा है, एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. आज सुबह यमुना का जलस्तर 206 मीटर के ऊपर दर्ज किया गया. यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से एक बार फिर निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें– Agniveer Recruitment 2023: 20 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली भर्ती, इन 9 जिलों के युवा ले सकेंगे हिस्सा
हिमाचल में ‘जलप्रलय’
हिमाचल प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से वहीं अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई सैलानी भी बाढ़ की वजह से फंस गए हैं.