Pakistan News: बुशरा बीबी ने पत्र में लिखा, “इमरान खान की जान अब भी खतरे में है और डर है कि मेरे पति को अटक जेल में जहर दे दिया जाएगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें जेल में घर का बना खाना खाने की अनुमति दी जानी चाहिए. जेल मैनुअल पर प्रकाश डालते हुए, पूर्व प्रथम महिला बुशरा ने कहा कि इमरान को 48 घंटे के भीतर सभी सुविधाएं प्रदान की जानी थीं, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई सिक्योरिटी नहीं दी गई.”
ये भी पढ़ें– चीन के मंगोलिया में मंडराया ब्लैक डेथ का खतरा, कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक महामारी की बढ़ी आशंका
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने अपने पति की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. बुशरा बीबी का कहना है कि इमरान को अटक जेल में जहर दिया जा सकता है. उन्होंने पंजाब प्रांत के गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि अदालत ने संबंधित अधिकारियों को उनके पति को रावलपिंडी की अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पत्र में मांग की है, ‘मेरे पति को बिना किसी कारण के अटक जेल में कैद कर दिया गया है. कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक उनको तत्काल अदियाला जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए.’
ये भी पढ़ें– धरती अगर 2 डिग्री और गर्म हुई तो क्या होगा? वैज्ञानिकों ने की भयावह भविष्यवाणी
इमरान खान इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. इस्लामाबाद की एक अदालत ने उन्हें 2018-22 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से प्रधानमंत्री के रूप में प्राप्त सरकारी उपहारों की बिक्री से संबंधित तोशाखाना मामले में 3 साल की जेल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा, अदालत ने इमरान खान को 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से भी अयोग्य घोषित कर दिया था. बुशरा बीबी ने अपने पत्र में मांग की कि पीटीआई प्रमुख को उनकी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति के अनुसार जेल में बी श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए. क्योंकि वह ऑक्सफोर्ड स्नातक और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें– Pakistan: Petrol की कीमतों में लगी आग, 1 लीटर के लिए 290 रुपये चुकाने को मजबूर लोग
इस बीच, बुशरा बीबी ने पंजाब प्रांत के गृह सचिव को यह भी लिखा है कि पहले भी उनके पति इमरान खान की दो बार हत्या की कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन इसमें शामिल आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. बुशरा बीबी ने पत्र में लिखा, ‘इमरान खान की जान अब भी खतरे में है और डर है कि मेरे पति को अटक जेल में जहर दे दिया जाएगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें जेल में घर का बना खाना खाने की अनुमति दी जानी चाहिए.’ जेल मैनुअल पर प्रकाश डालते हुए, पाकिस्तान की पूर्व प्रथम महिला बुशरा ने लिखा है कि इमरान को 48 घंटे के भीतर सभी सुविधाएं प्रदान की जानी थीं, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई सिक्योरिटी नहीं दी गई है.
बुशरा बीवी ने मांग की है कि जेल नियमों के मुताबिक, उनके पति इमरान खान को एक निजी डॉक्टर से मेडिकल जांच कराने का अधिकार है. उन्होंने इमरान को जेल मैनुअल के मुताबिक सुविधाएं मुहैया नहीं कराने की जांच की मांग की है. इसके पहले पिछले हफ्ते पीटीआई कोर कमेटी ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त की थी कि इमरान खान ‘स्लो पाॅइजन’ से पीड़ित हो सकते हैं और उन्हें घर का बना खाना और पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में इस साल अक्टूबर में आम चुनाव प्रस्तावित हैं. वर्तमान में पाकिस्तान सरकार की कमान कार्यकारी प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकड़ संभाल रहे हैं. कुछ समय पहले ही शहबाज शरीफ की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली भंग कर दी थी.