All for Joomla All for Webmasters
समाचार

महंगे टमाटर से पीछा छूटा, बस कुछ घंटे बाद सिर्फ 40 रुपये किलो बिकेंगे टमाटर

नई दिल्ली: टमाटर के दाम देशभर में चर्चा का मुद्दा बन चुका है। सड़क से लेकर संसद तक टमाटर की कीमत को लेकर हंगामा हो रहा है, लेकिन आपको महंगे टमाटर से जल्द आजादी मिलने वाली है। बस कुछ घंटे और फिर आपको महंगे टमाटर की कीमत से छुटकारा मिल जाएगा। सरकार ने महंगे टमाटर के लोगों को राहत देते हुए फैसला किया कि वह 20 अगस्त से दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में 40 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचेगी।

ये भी पढ़ें–  RBI Loan Portal: रिजर्व बैंक ने लॉन्च किया नया पोर्टल, चुटकियों में मिलेगा लोन, ऐसे करेगा काम

टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों में गिरावट के बीच सहकारी संस्थान एनसीसीएफ और नैफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचेंगे। पिछले महीने से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नैफेड) मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं।

शुरुआत में सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलो तय की गई थी, जिसे कीमतों में गिरावट के अनुरूप धीरे-धीरे कम किया गया। एक सरकारी बयान में शुक्रवार को कहा गया, अंतिम बार खुदरा कीमत में संशोधन 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम रह जायेगा। इसमें कहा गया है कि अब तक, दोनों एजेंसियों ने 15 लाख किलो से अधिक टमाटर खरीदे हैं और देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें–  1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, शेयरों की मची लूट

इन स्थानों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं। एनसीसीएफ और नाफेड आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top